उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 27 सीटों पर मतदान कल, पोलिंग पार्टियों के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी मुस्तैद

उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग विधान परिषद प्राधिकारी क्षेत्र की 27 सीट पर मतदान के लिए मुस्तैद हो गया है। विधान परिषद सदस्य के चुनाव में कुल 95 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 58 जिलों में 1.20 लाख से अधिक मतदाता शनिवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव आयोग ने मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कुल 739 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। सभी जगह पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए 58 कंपनी अर्ध सैनिक बल भी लगाया गया है। भारतीय जनता पार्टी तथा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के बीच में सीधी लड़ाई मानी जा रही है। इसके लिए 739 मतदेय स्थल पर 120657 मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। 27 सीटों पर मतदान सम्पन्न कराने के लिए 3699 मतदान कर्मी ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे।

इसके साथ ही विधान परिषद की 27 सीट पर चुनाव में वाराणसी के बाहुबली बृजेश सिंह की पत्नी पूर्व एमएलसी अन्नपूर्णा सिंह अन्य प्रत्याशियों को टक्कर दे रही हैं। यहां पर भाजपा से सुदामा पटेल मैदान में हैं। गाजीपुर से भाजपा के विशाल सिंह चंचल तथा बलिया से रविशंकर सिंह उर्फ पप्पू का सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों से है। जौनपुर में बसपा से एमएलसी रहे बृजेश सिंह प्रिंसू अब भाजपा से हैं। इनके ऊपर माफिया धनंजय सिंह का हाथ है। आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी राकेश यादव को भाजपा से कड़ी चुनौती मिल रही है तो गोरखपुर से भाजपा के सीपी चंद तथा देवरिया से डॉ. रतनपाल सिंह मैदान में डटे हैं। प्रतापगढ़ में जनसत्ता दल के अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी ने भाजपा तथा सपा को कड़ी टक्कर दी है।

 

Read Also सीएम केजरीवाल ने की दिल्ली रोजगार बजट की समीक्षा, कहा- देश में पहली बार..

 

आपको बता दें कि जिन 27 सीटों पर मतदान होना है उनमें वाराणसी, चंदौली, भदोही, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, बलिया, देवरिया, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, इलाहाबाद, झांसी, जालौन, ललितपुर, कानपुर, फतेहपुर, इटावा, फर्रुखाबाद, आगरा, फिरोजाबाद, मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गोंडा, फैजाबाद, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर व महाराजगंज शामिल है।

इसके साथ ही जिन 9 सीटों पर नौ प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है उनमें – श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत, मिर्जापुर व सोनभद्र, ओम प्रकाश सिंह, मथुरा-एटा-मैनपुरी, आशीष यादव, मथुरा-एटा-मैनपुरी, वागीश पाठक, बदायूं, अशोक अग्रवाल, हरदोई, अनूप गुप्ता, लखीमपुर खीरी, जितेंद्र सिंह सेंगर, बांदा-हमीरपुर, ऋषिपाल सिंह, अलीगढ़ व नरेन्द्र भाटी, बुलंदशहर शामिल है।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *