JP Nadda On Waqf : बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार वक्फ बोर्डों को नियंत्रित नहीं करना चाहती, बल्कि ये तय करना चाहती है कि वो कानून के दायरे में काम करे, ताकि उनकी संपत्ति का इस्तेमाल मुस्लिम समुदाय के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और रोजगार को बढ़ावा देने में किया जा सके।
Read also-हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ के साथ भांगड़ा करते नजर आए दिलजीत दोसांझ, वीडियो वायरल
जे.पी. नड्डा ने कही ये बात- पार्टी के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर बीजेपी मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में नड्डा ने कहा, “टर्की में नहीं है, सब जगह पर सरकार ने ले लिया। सरकार वक्फ की प्रॉपर्टी चला रही है। हम तो सरकार भी नहीं चला रही है, हम तो जो चला रहे हैं, उनको बता रहे हैं कि नियम से चलाओ और नियम से चलना ही पड़ेगा
इस बात को वक्फ बोर्ड ने कहा। और ये सारी प्रॉपर्टी, पॉवर और पैसा मुस्लिम भाईयों के शिक्षा पर, स्वास्थ्य पर, रोजगार पर लगेगा। इस बात की चिंता होनी चाहिए।”पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करने से पहले बीजेपी प्रमुख ने मुख्यालय में पार्टी का झंडा फहराया।
Read also-Ram Navami: बंगाल में धूमधाम से निकाली गई रामनवमी शोभायात्रा, BJP प्रदेश अध्यक्ष हुए शामिल
स्वास्थ्य और शिक्षा का होगा विस्तार – जे.पी. नड्डा, प्रमुख, बीजेपी- टर्की में नहीं है, सब जगह पर सरकार ने ले लिया। सरकार वक्फ की प्रॉपर्टी चला रही है। हम तो सरकार भी नहीं चला रही है, हम तो जो चला रहे हैं, उनको बता रहे हैं कि नियम से चलाओ और नियम से चलना ही पड़ेगा इस बात को वक्फ बोर्ड ने कहा। और ये सारी प्रॉपर्टी, पॉवर और पैसा मुस्लिम भाईयों के शिक्षा पर, स्वास्थ्य पर, रोजगार पर लगेगा। इस बात की चिंता होनी चाहिए।