MS Dhoni News: चेन्नई सुपर किंग्स के क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपने भविष्य को लेकर बढ़ती अटकलबाजी पर कहा है कि रिटायर होने का फैसला इस बात पर निर्भर करता है कि उनकी फिटनेस कैसी रहती है।धोनी ने कहा कि ये तय करने के लिए उनके पास 10 महीने हैं। इस बार के आईपीएल में धोनी उस तरह की बल्लेबाजी नहीं कर पाए है। चार मैच में धोनी ने केवल 76 रन बनाए हैं।
Read also-दर्दनाक हादसा! टिहरी की खाई में गिरी दिल्ली के पर्यटकों की कार, 5 लोग हुए घायल
हाल ही में उद्यमी राज शमानी के पॉडकास्ट पर धोनी ने कहा, ‘‘मैं अब भी आईपीएल खेल रहा हूं और मैं एक बार में एक साल पर ध्यान दे रहा हूं। मैं अभी 43 साल का हूं और इस आईपीएल सत्र के अंत तक मैं 44 साल का हो जाऊंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मेरे पास यह तय करने के लिए 10 महीने हैं कि मैं एक और साल खेलना चाहता हूं या नहीं और यह मुझे तय नहीं करना है क्योंकि यह मेरा शरीर तय करता है कि मैं खेल सकता हूं या नहीं।’’
सीएसके को पांच आईपीएल खिताब दिलाने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान ने कहा कि वह मैदान पर अपनी उपलब्धियों से काफी संतुष्ट हैं। धोनी ने कहा, ‘‘यह इस बारे में नहीं है कि मैं खुश हूं या दुखी। जो कुछ भी हुआ है वह हो चुका है। इसे बदला नहीं जा सकता। यह सब कुछ स्वीकार करने के बारे में है। चाहे कुछ भी हो मैं अपने अंतरराष्ट्रीय रन में एक और रन नहीं जोड़ पाऊंगा और कोई भी उन्हें कम नहीं कर पाएगा।’’
Read also-मतदान के दौरान VVPAT पर्चियों की मैन्युअल गिनती की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की
धोनी हमेशा वर्तमान को देखने वाले व्यक्ति रहे हैं लेकिन उन्होंने एक बार फिर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह जैसे दिग्गजों को एक ही टीम में देखने की इच्छा जताई।उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारतीय खिलाड़ियों पर ही बात करूंगा। वीरू पा (सहवाग) पारी की शुरुआत करेंगे, सचिन, दादा (गांगुली)… और अब आप कल्पना करें कि हर कोई अपने चरम पर है। तब आपको लगेगा कि उनसे बेहतर कोई नहीं हो सकता’’ धोनी ने कहा, ‘‘सर्वकालिक एकादश चुनना कठिन है।जब आप युवी को छह छक्के लगाते हुए देखते हैं तो आपको लगेगा कि मैं किसी अन्य बल्लेबाज को नहीं देखना चाहता। हमने जो प्रतिभाएं देखी हैं उनमें से कुछ बेजोड़ हैं।”