दिल्ली-हिसार हाईवे पर पलटा तेल टैंकर, बाइक सवार दंपती की मौत

Haryana News: Oil tanker overturned on Delhi-Hisar highway, bike riding couple died, hisar-general,Hisar Road Accident News, Haryana accident news, Hisar road accident, Tanker overturns on bike, Two killed in Hisar accident, Haryana tanker accident, Hisar tanker tragedy, Road accident in India, Latest accident news,Haryana news- #accident, #accidentnews, #latest, #LatestNews, #haryana, #hisar, #highway

Haryana News: हरियाणा में दिल्ली-हिसार नेशनल हाइवे पर शुक्रवार यानी की आज 11 अप्रैल को एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दंपती की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक भरा हुआ तेल टैंकर पलट गया और उनकी बाइक को कुचल दिया।

Read Also: दाहोद में नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार दंपती बाइक से हिसार की ओर जा रहे थे। रास्ते में रायपुर चौक के पास बाइक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। पीछे से आ रहे तेल टैंकर ने टक्कर से बचने की कोशिश की लेकिन नियंत्रण खो बैठा और पलट गया। पलटे टैंकर के नीचे बाइक दब गई। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read Also: रोज सुबह पिएं 1 गिलास सौंफ का पानी, पाचन से लेकर त्वचा तक को रखेगा स्वस्थ

जांच अधिकारी ईश्वर सिंह ने बताया कि हमें कंट्रोल रूम से सूचने मिली थी कि बाइक और ट्रक का एक्सीडेंट हुआ है, हम मौके पर वहां पहुंचे। जानकारी के मुताबिक बाइक लिंक रोड हाइवे पर अप्रोच कर रहा था, तभी बाइक का बैलेंस खराब हुआ और बाइक और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *