नागपुर में एल्युमीनियम संयंत्र में विस्फोट, 7 लोग घायल

Maharashtra: Explosion at aluminium plant in Nagpur, 7 people injured, nagpur-state,Nagpur, Explosion, aluminium factory, Explosion in aluminium factory, Latest update, Hindi News, Latest Update, trending News ,Maharastra news

Crime News: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में शुक्रवार 11 अप्रैल को एक एल्युमीनियम संयंत्र में विस्फोट होने से सात लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। एक पुलिस अधिकारी ने ये जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि ये विस्फोट शाम सात बजे उमरेड एमआईडीसी स्थित ‘एमएमपी एल्युमीनियम इंडस्ट्रीज’ में हुआ, जिसका धुआं लगभग एक किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया।

Read Also: पूछताछ में खुलासा! 26/11 मुंबई आतंकी हमले की तरह ही दूसरे भारतीय शहरों पर भी था तहव्वुर राणा का निशाना

उमरेड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि सात लोग घायल हुए हैं। उनमें से दो की हालत गंभीर है। उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संयंत्र में एल्युमिनियम फॉयल और पाउडर बनता है। उन्होंने बताया कि आग पर नियंत्रण पाने का अभियान जारी है। हालांकि मौके पर मौजूद कुछ अधिकारियों ने कहा कि एल्युमीनियम पाउडर के पूरी तरह जल जाने के बाद ही इस पर काबू पाया जा सकेगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *