Delhi Metro News: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज हो चुका है।दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम मे आईपीएल टी-20 मैचों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने बड़ा फैसला लिया है. मेट्रो ने दर्शकों की सुविधा के लिए सभी लाइन पर आखिरी ट्रेन की समय सीमा बढ़ाने की घोषणा की है।
Read also-Baisakhi News: PM मोदी ने दीं लोगों को बैसाखी की शुभकामनाएं
देर रात तक चलेगी मेट्रो – आपको बता दें कि दिल्ली में आइपीएल मैच के दौरान मेट्रो सामान्य दिनों के मुकाबले रात में अधिक देर तक चलेगी। इसमें एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी शामिल है. डीएमआरसी ने ट्वीट के जरिये जानकारी दी है किमैच के बाद भारी भीड़ को संभालने के लिए मैच वाले दिनों में 76 अतिरिक्त ट्रेन ट्रिप चलाई जाएंगी. यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि मैच देखने के बाद लौटने वाले दर्शकों को मेट्रो सेवा आसानी से मिल सके और किसी तरह की असुविधा न हो
Read also-वक्फ कानून के विरोध मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा, BSF को किया तैनात.. संवेदनशील इलाकों पर रखेंगी नजर
जानें नया टाइम – जिसके लिए 13 अप्रैल, 16, 27 और 29 अप्रैल तथा 11 मई 2025 को अरुण जेटली स्टेडियम, फिरोज शाह कोटला मैदान, में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के टी-20 मैचों के दौरान दर्शकों की सुविधा के लिए, दिल्ली मेट्रो ने सभी लाइनों जिसमे एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी शामिल है अपनी अंतिम ट्रेन के समय में बदलाव किया है।
To facilitate the spectators during the T-20 matches of Indian Premier League scheduled to be played on 13th, 16th, 27th & 29thApril and 11th May 2025 at Arun Jaitley Stadium, Feroz Shah KotlaGround, New Delhi, the Delhi Metro has made changes in its last train timings on all… pic.twitter.com/Yq7xvxC1Nt
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) April 11, 2025
जानें किन लाइनों पर किस समय मिलेगी मेट्रो – यह स्टेडियम वायलेट लाइन यानी कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह कॉरिडोर (वायलेट लाइन) पर दिल्ली गेट आईटीओ मेट्रो स्टेशनों से सटा हुआ है मैच खत्म होने के बाद इन नजदीकी मेट्रो स्टेशनों पर अचानक भीड़ बढ़ने की आशंका को देखते हुए, दिल्ली मेट्रो सभी लाइनों पर अपनी आखिरी ट्रेन के समय को लगभग 01-02 घंटे बढ़ाकर मैच के दिन अतिरिक्त फेरे लगाएगी। इससे दर्शक मेट्रो का उपयोग करके आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।