राजस्थान में BJP-JJP का नहीं हुआ गठबंधन, अजय चौटाला ने दी जानकारी

BJP-JJP News– राजस्थान चुनाव में बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन नहीं होने के बाद अब जेजेपी ने अकेले चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। कांग्रेस व बीजेपी के बाद जेजेपी ने भी राजस्थान चुनाव के लिए छह प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। राजस्थान में जेजेपी करीब 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यह दावा जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने बरनाला रोड आवास पर मीडिया से रूबरू होते हुए किया।

उन्होंने कहा कि गठबंधन के काफी प्रयास हुए लेकिन सीरे नहीं चढ़े इसलिए अब अकेले चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के बागी भी काफी संख्या में उनके समपर्क में हैं जिनपर भी शीघ्र ही फैसला लिया जाएगा।

Read also- गुरुग्राम में दोपहिया चालकों से रावण की यातायात के नियम मानने की अपील

मीडिया से बातचीत में जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा कि राजस्थान में सरकार बनाने की चाबी अबकी बार जेजेपी के पास रहेगी। राजस्थान की जनता बदलाव के मूड में है। कांग्रेस राज में हुए खनन घोटाले, पीपर लीक व लाल डायरी केस के बाद जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में जनता को ही फैसला लेना होता है कि किसकी सरकार बनाई जाए।

एक सवाल के जवाब में अजय सिंह ने ही हरियाणा की तरह राजस्थान की जनता को भी  सुविधाएं मिलें इसके लिए शीघ्र ही चुनाव घोषणापत्र भी जारी किया जाएगा। राजनीतिक दलों के काफी बागी भी उनके सम्पर्क में हैं जिन्हें बीजेपी व कांग्रेस से टिकट नहीं मिला है। चुनाव में ऐसा अक्सर होता है। उनपर भी फैसला शीघ्र लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *