जींद के उचाना में 20 अप्रैल को संत शिरोमणि धन्ना भगत की जयंती मनाई जाएगी जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। यह जानकारी जिला उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सामाजिक समरसता, भक्ति तथा सेवा भावना को समर्पित रहेगा।
Read Also: Sports News: दिल्ली कैपिटल्स के बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल पर लगा भारी जुर्माना, वजह जान कर चौंक जाएंगे आप
आपको बता दें, संत शिरोमणि धन्ना भगत की जयंती समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा ने संबंधित अधिकारियों के साथ आयोजन स्थल का निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि इस समारोह में प्रदेश के CM नायब सैनी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम के लिए उचाना बस स्टैंड के पास खाली मैदान को समतल करवाकर आयोजन स्थल के रूप में तैयार किया गया है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम स्थल के चारों ओर सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जा रहा है और साथ ही एक हेलीपैड की व्यवस्था भी की जाएगी।
उपायुक्त के निरीक्षण के दौरान पंडाल एवं आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, साफ-सफाई एवं स्वच्छता की स्थिति, पेयजल एवं जलपान की उपलब्धता, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा, अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता एवं बारिश जैसी आपात परिस्थितियों से निपटने हेतु की गई तैयारियों का भी अवलोकन किया गया है।
उपायुक्त मोहम्मद इमरान ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि इस समारोह में चार मंच बनाए जाएं, एक वीवीआईपी के लिए, दूसरा संत महापुरुषों के लिए, तीसरा खाप प्रतिनिधियों के लिए और चौथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु निर्धारित किया जाए। इसी प्रकार जनसभा में दो विशेष वर्ग बनाए जाएं। इसके अतिरिक्त, महिलाओं और पुरुषों के बैठने की व्यवस्था अलग-अलग वर्गों में सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही उपायुक्त ने कहा ये कार्यक्रम गैर राजनीतिक होगा, क्योंकि सरकार की योजना के तहत संत महापुरुषों की जयंती मनाई जाती है, जिसकी तैयारियों का जायजा लेने वह आए हैं।
Also Read: मुर्शिदाबाद हिंसा पर CM ममता ने लिया स्वंत संज्ञान, हाईकोर्ट में बताई राज्य की स्थिति
गौरतलब है, हरियाणा की उचाना सीट चुनाव में काफी हॉट सीट रही है। क्योंकि ये कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह व जेजेपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की चुनावी रण भूमि है। मगर इस बार BJP ने इन दोनों दिग्गजों के गढ़ में सेंध लगाई और देवेंद्र अत्री यहां कमल खिलाकर विधायक बने। भले ही यह कार्यक्रम गैर राजनीतिक हो लेकिन मुख्यमंत्री उचाना को बड़ी सौगात देकर एक तीर से 2 निशाने लगाएंगे।