फिर लय में आ रहे हैं रोहित, जल्दी ही खेलेंगे बड़ी पारी- बाउचर

rohit sharma , hardik pandya , mark boucher , ajay jadeja , will jacks , mumbai indians , hardik pandya news , hindi cricket news , mi vs srh , indians vs hyderabad

IPL 2025: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर का मानना है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे मुंबई इंडियंस के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा आईपीएल में लय में लौट रहे हैं और जल्दी ही बड़ी पारी खेलेंगे ।रोहित इस सत्र में छह मैचों में अर्धशतक नहीं बना सके। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुरुवार को 26 रन का स्कोर उनका सर्वोच्च स्कोर है.IPL 2025.

Read also- कोटा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की लापरवाही, बेटे का ऑपरेशन कराने गए पिता की कर दी सर्जरी

मुंबई इंडियंस के पूर्व मुख्य कोच बाउचर ने आईपीएल प्रसारकों से कहा कि हमने इस मैच में रोहित शर्मा की शैली के बड़े छक्के देखे.. मुझे उसके तेवर पसंद आये। उसने गेंदबाजों पर दबाव बनाया और रन बनाने के मौके तलाशे। वह जल्दी ही बड़ी पारी खेलेगा।वहीं नौ गेंद में 21 रन बनाने वाले मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या के बारे में उन्होंने कहा ने  हार्दिक पंड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौलाओं में से है । जब वह अच्छा खेलता है तो टीम जीतती है। अब वह सिर्फ पावरप्ले में ही नहीं बल्कि बीच के ओवरों में भी गेंदबाजी कर रहा है और विकेट भी ले रहा है। इससे उसका आत्मविश्वास बढेगा ।

Read also- बिहार के दरभंगा में मृत घोषित लड़का जिंदा लौटा, पुलिस जांच पर उठे सवाल

विल जैक्स के बारे में उन्होंने कहा कि वह दबाव में लग रहा है और उस तरह से प्रदर्शन नहीं रहा है, जैसा वह करना चाहता होगा। लेकिन वह शानदार खिलाड़ी है और जबर्दस्त हरफनमौला है। उसने कुछ अहम विकेट लिए जिससे बतौर बल्लेबाज भी उसका आत्मविश्वास बढ़ा है । आखिरकार वह योगदान दे पा रहा है और इस लय को कायम रखना चाहेगा । पंड्या के बारे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने कहा,‘‘ हार्दिक पंड्या मोर्चे से अगुवाई कर रहा है । गेंदबाजी हो, बल्लेबाजी या फील्डिंग । वह हमेशा मुस्कुराता रहता है और कभी हार नहीं मानता।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *