जम्मू-कश्मीर : रामबन के निकट एनएच 44 पर फंसे लोगों की भारतीय सेना ने की सहायता

Jammu-Kashmir Cloud Burst: जम्मू कश्मीर में बारिश और बर्फबारी की वजह (Jammu-Kashmir Cloud Burst) से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) पिछले दो दिनों से बंद है।एनएच-44 पर से मलबा हटाने का काम लगातार जारी है।रामबन इलाके में भूस्खलन और मिट्टी धंसने की वजह से राजमार्ग बंद हो गया है। रास्ते को साफ करने की कोशिश लगातार जारी है.

Read also- गर्मी से बचने के लिए पहाड़ों की ओर भाग रहे पर्यटकों के कारण मसूरी में लगा भीषण ट्रैफिक जाम

इस बीच, जम्मू और श्रीनगर के बीच यात्रा करने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोग तो पैदल ही अपनी यात्रा कर रहे हैं।रविवार सुबह जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बादल फटने और भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ और भूस्खलन हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। कई घर, दुकानें और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं।

Read als0- J&K: रामबन में बाढ़ से हाईवे ठप, बारातियों को पैदल तय करनी पड़ी दूरी

पर्यटक फरमान राणा ने कहा कि नहीं, पता नहीं था इसका कोई पता नहीं होता, कब पहाड़ी आ जाती है। बट हम चेनानी टनल तक आए हैं गाड़ी से, वहां से पैदल-पैदल रामबन आए हैं। अब रामबन से बनहाल तक पैदल-पैदल जाएंगे फिर वहां से गाड़ी पकड़ेंगे तब अपने कश्मीर जाएंगे। लोग बहुत परेशान हैं ज्यादा तो इसीलिए हम चाहते हैं जल्द से जल्द रोड खुल जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *