Vinay Narwal News: आतंकवाद के खिलाफ देशभर में रोष देखने को मिल रहा है।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते दिन हुए आतंकी हमले में सबसे दु:खद घटना करनाल के रहने वाले विनय नरवाल के साथ हुई। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में कायर आतंकियों ने जिन पर्यटकों की जान ली है, उनमें विनय नरवाल भी शामिल थे । दोनों की शादी छह दिन पहले 16 अप्रैल को डेस्टीनेशन वेडिंग के रूप में मसूरी में हुई थी।
Read also-Haryana News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अशोक अरोड़ा बोले- उनकी मंशा देश के लोगों को भड़काने की
आपको बता दें कि 16 अप्रैल को शादी हुई 19 अप्रैल को रिसेप्शन जिसके बाद लेफ्टिनेंट ने कश्मीर घूमने का प्लान बनाया जहां 22 अप्रैल को आतंकी हमले में आतंकी के धर्म पूछने और जवाब के हिंदू बताने पर 26 वर्षीय विनय की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना इतनी भावुक करने वाली थी की मौके पर उनकी पत्नी हिमांशी उनकी डेड बॉडी के पास गुमसुम बैठकर रोने लगी थी।
Read also-100 साल में पहली बार DU में लगा हेल्थ मेला, 150 लोगों ने कराई स्वास्थ्य की जांच
दिल्ली के कार्गो एयरपोर्ट पर करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पार्थिव शरीर को लाया गया जहां पार्थिव शरीर को देख पत्नी हिमांशी भावुक होकर शव से लिपट गई वही हिमांशी ने रोते हुए पति विनय नरवाल की आतंकी द्वारा हत्या पर कड़े शब्दों में निंदा की इस मौके पर दिल्ली की CM रेखा गुप्ता भी मौजूद रही विनय नरवाल के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव में लाया गया ।
विनय नरवाल के आतंकी हमले में मारे जाने से पूरे हरियाणा में शोक का माहौल बना हुआ है मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने परिजनों से वीडियो कॅाल पर बात कर उन्हे इस दुख की घड़ी में अपनी सवेंदना दी साथ ही सीएम ने विनय नरवाल की हत्या का बदला लेने की बात कही बातचीत में विनय के दादा ने सीएम नायब सैनी को कहा दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए।
उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि आप उग्रवाद को खत्म कराओ। उन्होंने कहा, आज मेरा पोता है कल कोई और होगा।’ इस मौके पर विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण भी परिवार के पास मौजूद रहे। सीएम नायब सैनी विनय नरवाल के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल।