Chardham Yatra: आगामी 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा को लेकर सरकार ने सभी तैयारियां पूरी होने का दावा कर रही है। वही सुरक्षा की दृष्टिगत पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि पुलिस महानिदेशक और गढ़वाल कमिश्नर को निर्देशित किया गया है की यात्रा मार्गों पर अधिक संख्या में सुरक्षा बल को तैनात किया जाए। साथ ही इस दौरान अगर कोई हादसा होता है तो उसका पूरा भुगतान इंश्योरेंस कंपनी द्वारा किया जाएगा।
Read also-DElhi Politics: CM रेखा ने बवाना गौशाला में की शिरकत, गौ माता पर दिया बड़ा बयान
उत्तराखंड चार धाम यात्रा तैयारी अपने अंतिम पायदान पर है ऐसे में सरकार से लेकर संगठन यात्रा तैयारी को लेकर अपनी-अपनी सहभागिता निभा रहा है प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा तैयारी को लेकर सरकार पूरी तरह अस्वस्थ है संबंधित विभागों के विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गई है खुद मुख्यमंत्री यात्रा तैयारी का जायजा ले रहे हैं और और जरूरी दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं।
Read also-बीपीएफ ने पहलगाम हमले के विरोध में कोकराझार में निकाला मार्च, मृतकों को दी श्रद्धांजलि
कपाट खुलने के अवसर पर मुख्यमंत्री सहित तमाम मंत्री चारों धामों में मौजूद रहेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 2 मई को कपाट खुलने के अवसर पर केदारनाथ धाम में मौजूद रहेंगे जबकि अन्य विभागीय मंत्री भी और धामों में उपस्थित रहेंगे राज्य सरकार सभी तीर्थ यात्रियों की यात्रा को सकुशल संपन्न करवाने के लिए प्रतिबद्ध है और उसके लिए कार्य योजनाएं भी बनाई गई है सरकार और संगठन के सभी लोग इसमें अपनी सहभागिता निभाएंगे और उत्तराखंड आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों को यात्रा काल के दौरान सहयोग प्रदान करेंगे ।