Punjab: पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के 48 घंटे का अल्टीमेटम देने के बाद से अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तानी नागरिकों की भीड़ लगी हुई है। भारत ने पड़ोसी देश पाकिस्तान के 12 कैटेगरी के अल्पकालिक वीजा रद्द कर दिए हैं। समय सीमा खत्म होने के एक दिन बाद भी अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तानी नागरिकों का तांता लगा हुआ है।
Read Also: स्कूल वैन में मासूम के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में ड्राइवर गिरफ्तार, अभिभावकों ने किया स्कूल के बाहर प्रदर्शन
बता दें, 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के हमले में 26 लोगों की जान चली गई। इस घटना के बाद केंद्र सरकार ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश जारी किया। अटारी बॉर्डर पर पहुंचे कुछ पाकिस्तानी नागरिकों ने कहा कि मौजूदा हालातों की वजह से उन्हें भारत से जल्दी जाना पड़ रहा है। अटारी सीमा पर प्रोटोकॉल अधिकारी अरुण महल के मुताबिक 24 से 27 अप्रैल के बीच कुल 537 पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान चले गए, जबकि 850 भारतीय पाकिस्तान से वापस लौटे।