सरस्वती विहार सिख दंगा: सज्जन कुमार का कोर्ट में बयान दर्ज किया गया

(अवैस उस्मानी): Sajjan Kumar-  1984 सिख दंगों से जुड़े श्रावस्ती विहार में सिखों की हत्या के मामले में राउज़ एवेन्यु कोर्ट में आरोपी पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार का बयान दर्ज किया गया। मामले की सुनवाई के दौरान सज्जन कुमार राउज़ ऐवेन्यु कोर्ट में पेश हुए। सुनवाई के दौरान सज्जन कुमार के वकील ने कहा उन केसों में सज्जन कुमार का नाम नहीं था 32 साल बाद SIT की जांच में मेरा नाम सामने आया। सज्जन कुमार के वकील ने कहा गवाहों ने मुझको फ़र्ज़ी केस में फसाने के गलत बयान दिया। राउज़ ऐवेन्यु कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 30 नवंबर को होगी।

राउज़ ऐवेन्यु कोर्ट में स्पेशल जज MK नागपाल की अदालत में मामले की सुनवाई सज्जन कुमार के वकील ने कहा सज्जन कुमार पूरी तरह से निर्दोष है उनका इस घटना से कोई लेना देना नहीं हैं वह हिंसक भीड़ का हिस्सा भी नहीं थे। सज्जन कुमार के वकील ने कहा कि सज्जन कुमार ने किसी को भी हिंसा के लिए नहीं भड़काया। राउज़ एवेन्यु कोर्ट ने पूछा कि पिछले केस का कोई रिकॉर्ड मौजूद है।

Read also-सरस्वती विहार सिख दंगा: सज्जन कुमार का कोर्ट में बयान दर्ज किया गया

सज्जन कुमार के वकील ने कहा कि पहले की जांच में सज्जन कुमार को कभी आरोपी नहीं बनाया गया। सज्जन कुमार एक वकील ने कहा 2016 से पहले गवाहों ने कभी इस मामले में सज्जन कुमार का नाम नही लिया। SIT ने मामले में IPC की धारा 147/148/149/302/307 / 326/395/397/427/436/440/201 के तहत चार्जशीट दाखिल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *