शिरडी साईं बाबा मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी साबित हुई झूठी

Maharashtra: Threat to bomb Shirdi Sai Baba temple proved to be false, Threat to Shirdi Saibaba temple in Maharashtra, Shirdi Saibaba Temple, Threat, Shri Shirdi Sai Baba Sansthan, Shirdi, Saibaba Temple, Maharashtra Police

Maharashtra: महाराष्ट्र के शिरडी स्थित साई बाबा मंदिर को एक ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, लेकिन ये धमकी झूठी साबित हुई है। पुलिस ने शनिवार 3 मई को ये जानकारी दी।

Read Also: निर्माणाधीन पुल का गिरा स्लैब… हादसे में 3 की मौत, 2 लोग घायल

एक अधिकारी ने बताया कि अहिल्यानगर जिले में स्थित इस प्रसिद्ध मंदिर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है जहां हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मंदिर ट्रस्ट को शुक्रवार 2 मई को एक ईमेल मिला जिसमें इसे भेजने वाले ने कहा था कि वो मंदिर को बम से उड़ाने जा रहा है। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

Read Also: Uttarakhand News: सूखे चीड़ की छाल से बेहतरीन कलाकृतियां बना रहे हैं बचपन कलाकार जीवन जोशी

श्री शिरडी साई बाबा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) गोरक्ष गाडिलकर ने कहा, ‘‘संस्थान (ट्रस्ट) के पास अपना सुरक्षा स्टाफ है। ईमेल मिलने के बाद हमारे स्टाफ ने पुलिस की कई टीम के साथ मिलकर तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *