Haryana News: हरियाणा के सिरसा के एक गांव में एक पाकिस्तानी मिसाइल खेत में गिरी।खबरों के मुताबिक भारतीय सेना ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसको अपने कब्जे में ले लिया और बाद में उसे नष्ट कर दिया।गांव के लोगों ने बताया कि खेतों में अज्ञात वस्तु गिरी लेकिन उन्हें नहीं पता चला कि वो क्या चीज थी। उनके मुताबिक वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उस संदिग्ध वस्तु को अपने साथ ले गए।चश्मदीदों ने बताया कि वस्तु के जमीन पर गिरने से कुछ क्षण पहले आसमान में तेज चमक के साथ जोरदार आवाज सुनाई दी।इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस और सेना के अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं।
Read also- Odisha News: भारत-पाक के बीच युद्ध जैसे हालात, ओडिशा में हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ी
पाकिस्तान ने फिर किया हमला- भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य गतिरोध के बीच शुक्रवार शाम को फिरोजपुर, पठानकोट, अमृतसर और होशियारपुर समेत पंजाब के कई इलाकों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया।पठानकोट और फिरोजपुर जिलों में जोरदार धमाकों की आवाज सुनी गई। लेकिन इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई कि आवाजें किस वजह से आईं।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि फिरोजपुर, पठानकोट, अमृतसर और होशियारपुर जिलों में हवाई हमले के सायरन बजाए गए।
