India-Pakistan Conflict: कई दिनों के संघर्ष के बाद जम्मू कश्मीर के लोगों ने रविवार और सोमवार की दरमियानी रात सुकुन से काटी। बीती रात सीमा पार से किसी तरह की गोलाबारी नहीं हुई।जम्मू में इसका असर भी दिखा। शहर के रघुनाथ मार्केट में दुकानदारों ने अपनी दुकानें फिर से खोल दी है, हालांकि, आमतौर पर पर्यटकों से गुलजार रहने वाला ये बाजार सुनसान पड़ा हुआ है।उधर, दुकानदारों ने उम्मीद जताई है कि शांति के साथ ही उनका व्यापार भी रफ्तार पकड़ने लगेगा।
Read Also: पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी… सरकार ने दिए नुकसान के आकलन के आदेश
राजौरी में भी धीरे-धीरे बाजार खुलने लगे हैं। सीमावर्ती शहर को पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी और ड्रोन हमलों का सामना करना पडा था।बीते कुछ दिनों से सुनसान पड़े बडगाम के बाजारों में भी रौनक दिखने लगी है। दोनों देशों के बीच तनाव कम होने के बाद लोगों ने दुकानें खोलना शुरू कर दिया है।दुकानदार बताते हैं कि सीमा पार से भारी शेलिंग की वजह से उनके कारोबार पर काफी असर पड़ा है। लेकिन अब शांति लौटने से वो बेहद खुश हैं।उधर, अखनूर में हालात इसके बिलकुल उल्ट हैं। इलाके में सोमवार को भी सन्नाटा पसरा हुआ है। ज्यादातर लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं।
Read Also: कश्मीर में पढ़ रहे कर्नाटक के छात्र दिल्ली पहुंचे
एलओसी और पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे शहरों, गांवों और कस्बों में रहने वाले लोग पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान की तरफ से हो रही भारी गोलाबारी और हमले की वजह से डर के साये में जी रहे थे। तनाव के चलते कई इलाकों में लोग सुरक्षित जगहों पर चले गए थे और दुकानों के शटर भी गिर गए थे।लेकिन धीरे-धीरे हालात सामान्य होने के बाद लोग अब अपने घरों की ओर लौटने लगे हैं। वो चाहते हैं कि पहले की तरह जीवन फिर से पलटी पर दौड़ने लगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
