पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी… सरकार ने दिए नुकसान के आकलन के आदेश

Jammu Kashmir: Pakistan shelling in Poonch... Government orders assessment of damage, jammu kashmir News, India Pakistan Ceasefire Violations, Poonch property damage, Baramulla Kupwara news, Operation Sindoor News, jammu kashmir News, India Pakistan Ceasefire Violations, Poonch property damage, Baramulla Kupwara news, Operation Sindoor News

India-Pakistan: जम्मू कश्मीर के अधिकारियों ने रविवार 11 मई को पुंछ में क्षतिग्रस्त हुई संपत्ति का विस्तृत आकलन करने की कवायद शुरू की। पुंछ सात से 10 मई के बीच पाकिस्तानी गोलाबारी से सबसे ज्यादा प्रभावित सीमावर्ती जिला है।

Read Also: कश्मीर में पढ़ रहे कर्नाटक के छात्र दिल्ली पहुंचे

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिले में सीमा पार से हुई गोलाबारी में कुछ सुरक्षाकर्मियों समेत 20 लोगों की जान चली गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बड़ी संख्या में घरों, धार्मिक स्थलों और व्यावसायिक इमारतों के साथ-साथ दर्जनों निजी वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। पुंछ के उपायुक्त विकास कुंडल ने रविवार को सीमा पार से हुई हालिया गोलाबारी से प्रभावित शहर के कई इलाकों का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को संपत्ति के नुकसान का विस्तृत आकलन करने और तुरंत व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि दौरे के दौरान कुंडल ने काजी मोहरा, डुंगस, सरायण, जिला पुलिस लाइन, जिला न्यायालय परिसर, जामिया जिया उल उलूम, गीता भवन, कामसार, रेडियो स्टेशन, गुरुद्वारा सिंह सभा और कामा खान का निरीक्षण किया। गोलाबारी के कारण इन सभी को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि डिप्टी कमिश्नर ने लोकल लोगों से बातचीत की और जमीनी हालात का जायजा लिया और प्रभावित लोगों और संस्थाओं को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। प्रवक्ता ने बताया कि अधिकारियों को स्थानीय एजेंसियों के साथ समन्वय करके समय पर राहत और पुनर्वास के आदेश भी दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कुंडल जल्द ही गोलाबारी से प्रभावित शेष इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लेंगे।

Read Also: राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में एहतियात के तौर पर रविवार रात को भी रहेगा ब्लैकआउट

इस बीच, नेशनल कांफ्रेंस के नेता और सांसद मियां अल्ताफ ने निर्दलीय विधायक चौधरी मोहम्मद अकरम के साथ पुंछ शहर का दौरा कर सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को हुए नुकसान का आकलन किया। अल्ताफ ने जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों से मुलाकात की और सिख समुदाय को गुरुद्वारे के पुनर्निर्माण में हरसंभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल हुए लोगों का हालचाल जानने के लिए जिला अस्पताल का भी दौरा किया। इसके साथ ही सांसद ने गोलाबारी से प्रभावित परिवारों को जरूरी मुआवजा दिए जाने की मांग की, जिनमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने अपनों को और अपने घरों को इन हमलों में खो दिया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *