देवभूमि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा-2025 बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ जारी है। 30 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक साढ़े सात लाख से ज्यादा श्रद्धालु प्रभु के दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं। इस बार राज्य की धामी सरकार ने और भी खास इंतजाम किए हैं। CM धामी ने कहा है कि चारधाम यात्रा अब श्रद्धा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की मिसाल भी बन रही है।
Read Also: सेना को लेकर मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के बयान पर कांग्रेस ने जताई कड़ी आपत्ति
उत्तराखंड में हो रही चारधाम यात्रा को लेकर CM पुष्कर धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट कर कहा कि, ” ग्रीन चारधाम यात्रा – क्लीन चारधाम यात्रा ! चारधाम यात्रा अब श्रद्धा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की मिसाल भी बन रही है। हमारी सरकार ने यात्रा मार्ग पर 25 जगह ई-चार्जिंग स्टेशन शुरू किए हैं और प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के लिए भी ठोस कदम उठाए हैं। आइए, हम सब मिलकर इस पवित्र यात्रा को स्वच्छ और हरित बनाएं।”
इससे पहले CM पुष्कर धामी ने कैबिनेट बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की अभूतपूर्व सफलता पर भारतीय सशस्त्र बलों के अद्वितीय शौर्य और अदम्य साहस को नमन करते हुए वीर सैनिकों एवं आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
Read Also: बिहार में राहुल गांधी पर हुई FIR के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
यह ऐतिहासिक अभियान भारत की सैन्य शक्ति, रणनीतिक सूझबूझ और हर परिस्थिति में राष्ट्र की रक्षा के लिए अडिग संकल्प का प्रतीक है। देश को अनेक वीर सपूत देने वाली सैन्यभूमि उत्तराखंड का प्रत्येक निवासी इस गौरवपूर्ण क्षण में पूरे गर्व और सम्मान के साथ राष्ट्र के साथ खड़ा है। उत्तराखंड की पुण्यभूमि से भारतीय सेनाओं को शत्-शत् नमन। जय हिंद ! जय हिन्द की सेना!