पंजाब किंग्स(PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने रविवार को राजस्थान के जयपुर में स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स(RR) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर के मैच में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 219 रन बनाए। इस तरह PBKS ने RR के सामने जीत के लिए 220 रनों का लक्ष्य रखा है।
Read Also: इंडियन आर्मी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नया वीडियो जारी किया
आपको बता दें, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे पंजाब किंग्स के धुरंधरों ने 20 ओवर के मैच में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 219 रन बनाए हैं। जिसमें प्रियांश आर्या ने 9 रन, प्रभसिमरन सिंह ने 21 रन, नेहाल वढेरा ने 70 रन, श्रेयस अय्यर ने 30 रन, शशांक सिंह(नाबाद) ने 59 रन और अजमातुल्लाह ओमरजई(नाबाद) ने 21 रन बनाए और वहीं मिचेल ओवन(0) बिना रन बनाए ही पवेलियन लौटे। इसके अलावा टीम को 9 रन अतिरिक्त भी मिले हैं।
पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए तुषार देशपांडे ने 2 विकेट, क्वेना मफाका ने 1 विकेट, रियान पराग ने 1 विकेट और आकाश मधवाल ने भी 1 विकेट झटका है।
पंजाब किंग्स प्लेइंग-11: प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, मिचेल ओवन, अजमातुल्लाह ओमरजई, मार्को यानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेत्मायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी।
Read Also: सीपीआई सचिव ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने पर शशि थरूर की आलोचना की
गौरतलब है, राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले ही नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो चुकी है, उसने अंतिम एकादश में जोफ्रा आर्चर की जगह क्वेना माफाका को शामिल किया है। वहीं संजू सैमसन फिट हो चुके हैं जिससे वह टीम की अगुआई करेंगे। वहीं पंजाब किंग्स की टीम में तीन विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter