IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज के. एल. राहुल आईपीएल 2025 में टॉप ऑर्डर में अपनी बेखौफ बल्लेबाजी और नए नजरिए से मैदान पर धमाल मचा रहे हैं और सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी के पुराने अंदाज की वजह से राहुल को आलोचना का सामना भी करना पड़ा। उन्होंने इसका जवाब जोरदार अंदाज़ में मजबूत इरादों के साथ रन और रिकॉर्ड की झड़ी लगाते हुए दिया।
Read Also: पंजाब में जासूस गिरफ्तार, ISI को संवेदनशील जानकारी लीक करने का लगा आरोप
गुजरात टाइटंस के खिलाफ़ केएल राहुल की 65 गेंदों पर नाबाद 112 रन की पारी सिर्फ़ उनका पांचवां आईपीएल शतक नहीं था बल्कि ये उनके इरादों की साफ झलक थी। मुश्किल पिच पर उन्होंने आक्रामकता दिखाई तो संयम भी बरता। अपनी शतकीय पारी में 14 चौके और चार छक्के लगाकर उन्होंने दिल्ली के स्कोर को 3 विकेट पर 199 रन तक पहुंचाया।
ये पारी उनकी अलग सोच को भी दिखाती है। कुछ वक्त पहले तक राहुल अक्सर अपनी पारी की शुरुआत में हवाई शॉट लगाने से बचते थे और पारंपरिक शॉट ही खेलते थे। हालांकि आईपीएल के मौजूदा सीजन से पहले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्होंने अपने नए अंदाज की झलक दिखाई और उन्हें कामयाबी भी मिली। इससे उन्हें मैदान पर ज्यादा खुलकर खेलने, आक्रामकता दिखाने और नए शॉट खेलने के प्रयोग का लाइसेंस मिल गया।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ के. एल. राहुल एक नए मुकाम पर पहुंच गए। वे टी20 क्रिकेट में सबसे तेज आठ हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने ये सफर सिर्फ 224 टी20 पारियों में तय किया। उनकी इस रफ्तार ने विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया। इस मुकाम तक पहुंचे दुनिया भर के बल्लेबाजों के बीच वे क्रिस गेल और बाबर आजम के बाद तीसरे नंबर पर हैं।
Read Also: करो या मरो का मैच, प्ले-ऑफ की दावेदारी बनाए रखने के लिए एलएसजी को जीत जरूरी
इतना ही नहीं के. एल. राहुल आईपीएल में तीन अलग-अलग फ्रेंचाइजी की तरफ से शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए। वे अब पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए शतक बना चुके हैं। पांच आईपीएल शतकों के साथ, के. एल. राहुल न सिर्फ आलोचकों का मुंह बंद कर रहे हैं, बल्कि मौजूदा सीजन के प्ले-ऑफ में पहुंचने की दिल्ली की उम्मीदों को भी बढ़ा रहे हैं। अगर वे इस फॉर्म को बरकरार रखते हैं, तो आईपीएल 2025 उनके लिए एक बेहतरीन सीजन साबित हो सकता है।