Operation Sindoor: रेल मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि ट्रेन टिकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर “ऑपरेशन सिंदूर के नायकों को सलाम करते हुए” का इस्तेमाल सैनिकों की वीरता को श्रद्धांजलि है।
Read Also: अमित शाह ने आज नई दिल्ली में नया ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) पोर्टल लॉंच किया
इसमें कहा गया है कि टिकटों पर प्रधानमंत्री की तस्वीर का इस्तेमाल करने के अलावा, सभी डिवीजन और जोन रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन करके ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने में सबसे आगे रहे हैं। रेलवे बोर्ड के सूचना और प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने पीटीआई को बताया कि, “माननीय प्रधानमंत्री ऑपरेशन सिंदूर के नायकों को सलाम करते हैं और इसकी सफलता का जश्न मनाते हैं।