ऑपरेशन सिंदूर: विदेश जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने किया ब्रीफ

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने आज सर्वदलीय डेलिगेशन के पहले चरण में सांसदों को ब्रीफ किया है।ब्रीफिंग में पाकिस्तान के आतंकवादी चेहरे को वैश्विक मंच पर उजागर करने और भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है।

Read Also: 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लिए कृषि में 5 फीसदी सालाना बढ़ोतरी की जरूरत: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने आज संसद भवन में सर्वदलीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के पहले चरण को ब्रीफ किया। यह ब्रीफिंग पाकिस्तान के आतंकवादी चेहरे को वैश्विक मंच पर उजागर करने और भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में जानकारी साझा करने के उद्देश्य से आयोजित की गई। इस दौरान श्रीकांत शिंदे, कनिमोझी, और संजय झा की अगुवाई वाले तीन अलग-अलग डेलिगेशन के सांसदों को संबोधित किया गया, जो 21 मई से विभिन्न देशों की यात्रा पर जाएंगे।

विदेश सचिव मिस्री ने सांसदों को हाल के पहलगाम आतंकी हमले और इसके जवाब में शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत ने इस ऑपरेशन के जरिए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिससे वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया गया। मिस्री ने पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद और इसके क्षेत्रीय स्थिरता पर प्रभावों पर भी प्रकाश डाला।

बैठक में तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे बीजेपी के एसएस अहलूवालिया अपराजिता सारंगी कांग्रेस के सलमान खुर्शीद आप पार्टी के अशोक कुमार मित्तल और अन्य सांसद शामिल रहे। मीटिंग में भारत-पाकिस्तान के बीच हाल के सैन्य तनाव, सीजफायर समझौते, और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान की भूमिका पर चर्चा की गयी।

Read Also: क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4: पंकज त्रिपाठी, श्वेता बसु प्रसाद और सुरवीन चावला ने मुंबई में किया नई सीरीज का प्रमोशन

यह ब्रीफिंग UNSC और अन्य देशों की यात्रा पर जाने वाले सात सर्वदलीय डेलिगेशनों की तैयारियों का हिस्सा है, जिनका उद्देश्य वैश्विक समुदाय को भारत की नीतियों और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के बारे में अवगत कराना है। दूसरे चरण की ब्रीफिंग 23 मई को होगी, जिसमें सुप्रिया सुले, बैजयंत पांडा, रविशंकर प्रसाद, और शशि थरूर की अगुवाई वाले डेलिगेशनों को जानकारी दी जाएगी। विदेश मंत्रालय ने इस पहल को वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान को बेनकाब करने की रणनीति का हिस्सा बताया। मिस्री ने जोर देकर कहा कि भारत का इरादा तनाव बढ़ाने का नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने का है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *