Sikkim Flood News: मौसम साफ होने के बाद गुरुवार को दो हेलीकॉप्टर पाकयोंग हवाई अड्डे से उत्तरी सिक्किम के लिए रवाना हुए। ये हेलीकॉप्टर करीब एक हफ्ते से वहां फंसे 100 से ज्यादा पर्यटकों को वापस लाने गए हैं।अधिकारियों ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर एनडीआरएफ और बिजली विभाग के कर्मियों और एयरटेल के इंजीनियरों के साथ गंगटोक के पास पाकयोंग हवाई अड्डे से उत्तरी सिक्किम के चाटेन के लिए रवाना हुए हैं।
Read also- PM मोदी ने अरावली ग्रीन वॉल प्रोजेक्ट किया लॉन्च , 200 बसों को दिखाई हरी झंडी
ये वहां जरूरी सेवाओं को बहाल करने के लिए काम करेंगे।उन्होंने बताया कि करीब एक हफ्ते से उत्तरी सिक्किम के लाचुंग में फंसे करीब 109 पर्यटकों को हवाई मार्ग से निकालने के लिए चाटेन लाया गया।एक अधिकारी ने बताया कि पर्यटकों को होटलों और सैन्य शिविर में ठहराया गया है।उन्होंने कहा, “अब उन्हें मौसम अनुकूल होने पर हवाई मार्ग से निकालने के लिए तैयार किया जा रहा है।”