Housefull 5 Review: लोकप्रिय बॉलीवुड कॉमेडी फ्रैंचाइज़ “हाउसफुल” की पांचवीं सीरीज शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।इस मूवी को पहले दिन दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली।हाउसफुल 5″ शीर्षक वाली इस फिल्म को सिनेमाप्रेमियों ने हल्की-फुल्की मनोरंजक फिल्म बताया।तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर जैसे कलाकार शामिल हैं।
Read also- Sports News: पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की
फिल्म देखने वालों ने फिल्म के निर्देशन, कॉमिक टाइमिंग और अभिनय की प्रशंसा की, खास तौर पर अक्षय कुमार की भूमिका को खास बनाया।हाउसफुल 5″ का निर्माण साजिद नाडियाडवाला, वर्दा नाडियाडवाला और फिरोजी खान द्वारा प्रोडक्शन बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत किया गया है।
Read also- बॉलीवुड अभिनेत्री Vamika Gabbi मुंबई एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट, कैजुअल लुक में दिखी बेहद स्टाइलिश
दर्शक: ये पिक्चर में जो डायरेक्शन है जो स्टोरी है वो स्टोरी कही जाएगा ही नहीं। कामेडी इतनी भरपूर है।डायलोग राइटर को सैल्यूट है।”
दर्शक: बहुत अच्छी मूवी है। फुल इंटरटेनमेंट मूवी है।
दर्शक: उम्मीदें बहुत हाई थी जितना ज्यादा बड़ा स्टार कास्ट था जितनी ज्यादा उम्मीदें थी थोड़ा सा मायूस हूं मैं।”
