Air India: महाराष्ट्र के कल्याण-डोंबिवली की रोशनी राजेंद्र संघारे एअर इंडिया के उस केबिन क्रू दल का हिस्सा थीं, जिनकी इस हादसे में मौत हो गई।कल्याण-डोंबिवली में पत्रकारों से बात करते हुए उनके चाचा प्रवीण सुखदारे ने कहा, पहले तो रोशनी का ये सपना था एअर होस्टेस बनने का और उस सपने के लिए उसने बहुत सारे प्रयास किए उसके बाद उसे नौकरी मिली, चार साल पहले,पहले स्पाइसजेट की थी उसके बाद अब वो दो साल हो गए हैं जो एअर इंडिया में वहां पर उसका जाॅब चालू था,नेशनल इंटरनेशनल ट्रिप करती थी।
Read also- Bollywood: मैंने प्यार किया फिल्म में फिर नजर आएंगे Actor धर्मेंद्र और अरबाज खान
प्रवीण सुखदारे, मृतक केबिन क्रू के चाचा- पहले तो रोशनी का ये सपना था एअर होस्टेस बनने का और उस सपने के लिए उसने बहुत सारे प्रयास किए उसके बाद उसे नौकरी मिली, चार साल पहले,पहले स्पाइसजेट की थी उसके बाद अब वो दो साल हो गए हैं जो एअर इंडिया में वहां पर उसका जाॅब चालू था,नेशनल इंटरनेशनल ट्रिप करती थी, कल हमें जो न्यूज आई न वो हमे तीन साढ़े तीन बजे तक पता चला उसके बाद हम यहां पर आए, घर में उसके पापा उसकी मम्मी और उसका छोटा भाई और वो चार लोग हैं।
भाई उसका प्राइवेट जाॅब करता है वो इन्फ्लुएंसर थी, उसके इंस्टाग्राम पर 55 हजार फाॅलोअर्स थे और साथ ही साथ सबसे इंपोटेंट चीज ये है कि वो बहुत एक्टिव थी हर एक चीज में एक्टिव थी उसका पार्टिसिपेशन हर एक चीज में रहता था ब्लाॅगर थी और रिलेशन सबके साथ बहुत अच्छे थे उसके हमारे घर में और वो बहुत मेहनती लड़की थी”