Rajasthan Election 2023: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा पूरे राजस्थान के लोग लिखकर के रखे ले। इस बार तो नहीं अब राजस्थान में कभी भी अशोक गहलोत की सरकार नहीं बनेगी। कभी भी नहीं ये माऊजी महाराज की धरती पर से बोले गए शब्द हैं और ये माऊजी महाराज की धरती से बोला गया शब्द कभी गलत नहीं हो सकता है। कांग्रेस के लोग जहां भी वोट मांगने जा रहे हैं वहां उनको एक ही जवाब मिल रहा है, एक ही जवाब मिल रहा है। लोग कहते हैं बच्चे-बच्चे बोलते हैं, बूढ़े बोलते हैं, बुजुर्ग बोलते हैं माताएं बोल रही हैं, महिलाएं कह रही हैं गहलोत जी, गहलोत जी कोनी मिले वोट जी। राजस्थान के डूंगरपुर में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित किया।राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।
Read also-Chandigarh Gas Leak: चंडीगढ़ में गैस लीक से मचा हड़कंप, मच गई भगदड़ ,जान बचाकर भागे छात्र
(Source PTI)