Hathras Crime News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में तहसील सदर में शनिवार को शाम उस समय दहशत फैल गई, जब बाइक सवार दो हमलावरों ने 24 वर्षीय युवती को उसकी मां के सामने गोली मार दी। मृतका की पहचान कल्पिता के रूप में हुई है, जो हाथरस के जिलाधिकारी राहुल पांडेय के चालक राकेश शर्मा की बेटी थी। परिवार तहसील परिसर में ही रहता है।पुलिस के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब कल्पिता अपनी मां के साथ बाजार से खरीदारी कर स्कूटी से लौट रही थी। तभी बुलेट सवार दो युवक आए, रास्ता रोका और कल्पिता को गोली मारकर फरार हो गए। घायल अवस्था में राहगीरों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Read also- PM मोदी तीन दिवसीय विदेश यात्रा पर हुए रवाना, Canada में G7 Summit में होंगे शामिल
एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मृतका की मां इस वारदात की चश्मदीद गवाह हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद है। पुलिस को संदेह है कि ये साजिश कल्पिता के भाई की पत्नी (भाभी) से जुड़े विवाद के चलते रची गई।एसपी ने कहा, “प्राथमिक जांच में पता चला है कि कल्पिता की भाभी के एक दोस्त ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। मामला दर्ज किया जा रहा है और आरोपियों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं।”पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।
Read also- केदारनाथ में दर्दनाक हादसा, हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से सात की मौत
चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसपी, हाथरस- थाना हाथरस गेट के अंतर्गत, जहां सदर तहसील है, उसके गेट के पास हमारे यहां के जो ड्राइवर साहब हैं डीएम साहब के शर्मा जी उनकी बेटी और उनकी वाइफ स्कूटी से जा रहीं थीं। अचानक से एक बाइक आती है, उसमें जो सवार व्यक्ति है उसने इनकी बेटी के ऊपर फायरिंग किया है और जिसमें इनकी दुखद मृत्यु हो गई लड़की की। जो चश्मदीद साक्षी हैं उनकी मां मतलब जिनकी मृत्यु हुई है उनकी मां, उन्होंने बताया कि इनका अपनी बहू से विवाद था और बहू का फ्रेंड है, उसने इनके ऊपर फायरिंग किया है। उन्होंने उसको देखा है। अभी इस संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है और अतिशीघ्र अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी और कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।