नई दिल्ली (रिपोर्ट- ललित नारायण कांडपाल): कांग्रेस पार्टी के बयानबाज नेता शशि थरूर के एक बयान को लेकर एक बार फिर सियासत गर्मा गई है। पाकिस्तान में आयोजित हुए लाहौर थिंक टैंक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शशि थरूर ने ऐसा बयान दिया कि बीजेपी आग बबूला हो गई। दरअसल शशि थरूर ने इस कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए कहा था कि मोदी सरकार कोरोना से सफलता पूर्वक नहीं निपट पाई। इसे लेकर रविवार को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए थरूर के बहाने पूरी कांग्रेस को आड़े हाथो लिया।
संबित ने कहा कि देश के बाहर इस तरह का बयान देना कहां तक उचित है। पाकिस्तान में इस तरह का बयान देकर न उन्होंने सिर्फ देश का मान कम किया है बल्कि देश को नीचा दिखाने का भी काम किया है।
संबित पात्रा यही नहीं रूके। संबित ने कहा कि शशि थरूर वहां कहते है कि अगर हमारे नेता राहुल गांधी वहां सरकार के खिलाफ आवाज उठाते हैं तो वहां उन्हें क्रेडिट नहीं दिया जाता है। देश के पोलस्टार बावजूद इसके मोदी को सशक्त दिखाते हैं। इस पर संबित पात्रा ने कहा कि पाकिस्तान जैसे आतंकी देश में जाकर ये कहने का क्या मतलब है। क्या राहुल गांधी पाकिस्तान में क्रेडिट लेना चाहते हैं। क्या वो पाकिस्तान से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है।
Also Read- ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का आज INS चेन्नई से सफलतापूर्वक टेस्ट हुआ
संबित यही नहीं रूके उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले इनके जमानती नेता पी चिंदबरम ने भी 370 को रिस्टोर करने की जो बात कही है वो पाकिस्तान के एजेंडें में भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को बताना चाहिए कि उनके नेता ऐसा बयान क्यों देते हैं। उन्होने कहा कि मैने तय कर लिया है कि मैं आज से राहुल गांधी को राहुल लाहौरी कहने वाला हूं।
पाकिस्तान को लेकर इससे पहले भी कांग्रेस के नेताओं ने कई बयान दिए हैं। जब जब कांग्रेस के नेताओं ने बयान दिए हैं तब तब बीजेपी को फायदा हुआ है। अब देखना ये होगा कि कांग्रेस इसका क्या जवाब देती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
