Patna Hospital Massacre: पश्चिम बंगाल के न्यू टाउन से पांच लोग गिरफ्तार

Patna Hospital Massacre

Patna Hospital Massacre: बिहार में पटना के एक अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में कोलकाता के पास न्यू टाउन से कम से कम पांच लोगों को शनिवार तड़के गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने ये जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पटना पुलिस और पश्चिम बंगाल विशेष कार्य बल (STF) की संयुक्त छापेमारी के बाद आरोपियों को न्यू टाउन में स्थित एक आवासीय परिसर से गिरफ्तार किया गया।

Read Also: Delhi CM Birthday: दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने अपने पैतृक गांव में मनाया 51वां जन्मदिन

पटना के एक निजी अस्पताल में गुरुवार सुबह बंदूकधारियों ने हत्या के एक मामले में दोषी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बिहार के बक्सर जिले का निवासी मिश्रा पैरोल पर इलाज कराने के लिए जेल से बाहर था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सभी आरोपी न्यू टाउन में स्थित आवासीय परिसर में एक फ्लैट में छिपे हुए थे। इन पांच आरोपियों में से चार लोग सीधे तौर पर हत्या में शामिल हैं और घटना के बाद ये लोग पटना से भागकर कोलकाता आ गए थे।’’ Patna Hospital Massacre

अधिकारी ने बताया, ‘‘उनके मोबाइल फोन के नेटवर्क टावर की लोकेशन से उनका पता लगाने में मदद मिली। बिहार पुलिस उन्हें एक स्थानीय अदालत में पेश कर ‘ट्रांजिट रिमांड’ का आग्रह करेगी।’’ घटना का कथित सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया, जिसमें पांच हथियारबंद लोग अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में घुसकर और मिश्रा पर गोलियां चलाते नजर आए। Patna Hospital Massacre

Read Also: Suicide in Sharda University : ग्रेटर नोएडा के एक विश्वविद्यालय की छात्रा ने की आत्महत्या, हिरासत में दो प्रोफेसर

पुलिस ने बताया कि मिश्रा बेउर जेल में बंद था और पैरोल पर इलाज के लिए अस्पताल गया था। वह हत्या के 12 मामलों समेत 24 आपराधिक मामलों में शामिल था। पटना (मध्य) की पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीक्षा ने शुक्रवार को बताया था कि बिना किसी सुरक्षा जांच के अपराधियों के उस कमरे तक पहुंचने की जांच की जाएगी, जहां मिश्रा को भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया, ‘‘इससे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठते हैं। बिना मास्क पहने पांच हथियारबंद हमलावर दूसरी मंजिल पर पहुंचे, मिश्रा पर गोलियां चलाईं और परिसर से भाग गए। जांचकर्ता सुरक्षा में हुई चूक में किसी मिलीभगत की जांच कर रहे हैं।” Patna Hospital Massacre

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *