Gwalior Kanwariyas Accident: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में सड़क किनारे पैदल चल रहे कांवड़ियों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने ये जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कांवड़ियों को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार कार पलट गई। नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) हिना खान ने बताया कि ये घटना मंगलवार आधी रात के बाद करीब दो बजे आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-तीन) के पास शिवपुरी लिंक रोड पर हुई।
Read Also: Delhi Water Logging: दिल्ली NCR में बारिश के बाद जलभराव और ट्रैफिक
उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार कार का एक टायर फट गया जिससे वह अनियंत्रित होकर कांवड़ियों से जा टकराई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि दो अन्य घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि कार सवार लापता हैं और वाहन मालिक की पहचान हो गई है। Gwalior Kanwariyas Accident
Read Also: Sports Development: खेल प्रतिभाओं को निखारने की मुहिम तेज, हर गांव में बन रहे खेल के मैदान
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने दुर्घटनास्थल पर विरोध-प्रदर्शन किया और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस के अनुसार, कांवड़िये घाटीगांव के पास सिमरिया गांव के निवासी थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान पूरन बंजारा, रमेश बंजारा, दिनेश और धर्मेंद्र के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। Gwalior Kanwariyas Accident
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
