महिला क्रिकेट कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जड़ा सातवां वनडे शतक, मिताली राज की बराबरी की

Harmanpreet Kaur:

Harmanpreet Kaur: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला वनडे में अपना सातवां शतक जड़ा। भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में शतक जड़ा।स्मृति मंधाना के आउट होने के बाद भारत के 81/2 के स्कोर पर लड़खड़ाने के बाद हरमनप्रीत ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया। इस खिलाड़ी ने भारत के लिए वनडे शतकों के मामले में पूर्व दिग्गज मिताली राज की बराबरी कर ली। उन्होंने वनडे में 4,000 रन भी पूरे किए। Harmanpreet Kaur

Read also-अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के गलत शव मिलने संबंधी ब्रिटिश मीडिया खबर को भारत ने किया खारिज

हरमनप्रीत अब वनडे में भारत के लिए संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने सात शतकों के साथ संन्यास ले चुकीं मिताली की बराबरी कर ली है।गौरतलब है कि मंधाना वनडे में 10 से ज्यादा शतक (11) लगाने वाली एकमात्र भारतीय हैं। किसी और भारतीय के नाम पांच से ज्यादा ऐसे शतक नहीं हैं। इसके अलावा, हरमनप्रीत के नाम इस प्रारूप में 19 अर्धशतक भी हैं। Harmanpreet Kaur

Read also- तमिलनाडु में जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों ने रेलवे पुल बनाने के प्रशासन से की ये डिमांड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *