राजस्थान में झमाझम बारिस से कई इलाके में हुआ जलभराव, IMD ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Rain News

Rajasthan Rain News: राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। राज्य की राजधानी जयपुर सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में से एक है। शहर जगह-जगह जलभराव, यातायात जाम और जल निकासी की मुश्किल से जूझ रहा है। इससे शहर के लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर ब्रेक लग गया है। त्रिमूर्ति सर्किल से अल्बर्ट हॉल तक और जेके लोन अस्पताल के बाहर की सड़कों समेत कई प्रमुख सड़कें पानी में डूबी हुई हैं। यहां तक कि हवा महल जैसी मशहूर जगह और चांदी की टकसाल जैसे आस-पास के इलाके भी पानी-पानी दिख रहे हैं।Rajasthan Rain News

Read also-इंदौर में अगस्त से बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, वजह जान चौंक जाएंगे आप

निवारी रोड जैसे इलाकों में रहने वाले लोगों का कहना है कि वे जलभराव की समस्या से कई साल से जूझ रहे हैं लेकिन इसे दूर करने के लिए प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाए गए।सवाई माधोपुर में रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने से रेल सेवाएं बाधित हो गईं। इससे काफी देरी हुई है और बड़ी संख्या में यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।वहीं धौलपुर में भारी बारिश की वजह से चंबल नदी उफान पर है और वो खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।प्रशासन ने आस-पास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से नदी के किनारों से दूर रहने की अपील की है। लगातार बढ़ते पानी की वजह से कई गांवों का संपर्क पहले ही टूट चुका है।Rajasthan Rain News

Read also- 10 साल की मासूम के पेट से निकले आधा किलो बाल, डॉक्टरों की टीम ने बचाई जान

गोविंद, निवासी, जयपुर: यहां आए दिन पानी ओवरफ्लो होता है और थोड़ी सी बारिश भी जलभराव का कारण बनती है। यहां जल निकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। चैंबर खोलने पड़ते हैं, तब जाकर पानी बाहर निकलता है।Rajasthan Rain News

रामपाल सिंह शेखावत, निवासी, जयपुर: मेरा होटल पास में ही है, और पिछले तीन सालों से पानी की यही समस्या बनी हुई है। यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं, कोई न कोई खुले गड्ढों में गिर जाता है। मोटरसाइकिलें और गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो रही हैं। हमारी कोई सुनने वाला नहीं है।“Rajasthan Rain News

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *