President Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और रूस के करीबी संबंधों को लेकर उन पर तीखा प्रहार किया और कहा कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि ‘न्यू इंडिया’, मॉस्को के साथ क्या करता है।ट्रंप ने भारत से आयात पर 25 प्रतिशत का शुल्क (टैरिफ) लगाने की घोषणा करने के कुछ घंटों बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारत और रूस अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ गर्त में ले जा सकते हैं और उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।’President Trump
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे परवाह नहीं है कि भारत, रूस के साथ क्या करता है। वे एक साथ अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को गर्त में ले जा सकते हैं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।’अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हमने भारत के साथ बहुत कम व्यापार किया है, उनके शुल्क बहुत अधिक हैं।’’President Trump
Read also- भारत को झटका देकर राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ किया तेल समझौता
पाकिस्तान के साथ किया तेल समझौता- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ एक नया व्यापार समझौता करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान मिलकर दक्षिण एशियाई देश के “विशाल तेल भंडार” को विकसित करेंगे।ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर कहा, “हमने अभी-अभी पाकिस्तान के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत हम उनके विशाल तेल भंडार के विकास में सहयोग करेंगे। हम उस तेल कंपनी का चयन कर रहे हैं जो इस साझेदारी का नेतृत्व करेगी। कौन जानता है, शायद एक दिन वे भारत को भी तेल बेचें!”इस ऐलान के बाद पाकिस्तान सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।President Trump
Read also- बाराबंकी में तालाब किनारे संदिग्ध अवस्था में महिला कांस्टेबल का शव, जांच में जुटी पुलिस
गौरतलब है कि पाकिस्तान वर्तमान में अपनी ऊर्जा जरूरतों के लिए मध्य पूर्व से तेल आयात करता है। हालांकि, देश में कुछ ऑफशोर क्षेत्रों में बड़े तेल भंडार होने की संभावनाएं जताई जाती रही हैं, लेकिन उन्हें अभी तक तकनीकी और वित्तीय कारणों से नहीं खोजा गया है।इसी के साथ ट्रंप ने भारत से आने वाले सभी सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा भी की। इसके अलावा, भारत पर रूस से सैन्य उपकरण और ऊर्जा खरीदने को लेकर अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया गया है।ट्रंप ने भारत की व्यापार नीति को बहुत मुश्किल और अपमानजनक करार दिया। उन्होंने कहा, “भारत दुनिया के सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है।President Trump
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
