Union Cabinet Meeting: PM मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में हुए फैसलों को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी

Union Cabinet Meeting

Union Cabinet Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज कई महत्वपूर्ण फैसले हुए हैं।कैबिनेट के इन निर्णयों की जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है। PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक संसद परिसर में हुई।

केंद्रीय कैबिनेट ने राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) को अनुदान सहायता” को मंज़ूरी दे दी है।कैबिनेट ने 2025-26 से 2028-29 तक चार वर्षों की अवधि के लिए 2000 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ केंद्रीय क्षेत्र योजना “राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) को अनुदान सहायता” को मंज़ूरी दी है। Union Cabinet Meeting

Read Also: Gujarat Rejuvenation: गुजरात के नगर सेवा सदनों के कायाकल्प में सुविधाएं होंगी तीन गुनी, सेवाएं और भी सशक्त

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 से 2028-29 तक एनसीडीसी को 2000 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता के आधार पर, एनसीडीसी चार वर्षों की अवधि में खुले बाजार से 20,000 करोड़ रुपये जुटा सकेगा। वही केंद्रीय कैबिनेट ने केंद्रीय क्षेत्र की चल रही योजना “प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना” (PMKSY) के लिए 1,920 करोड़ रुपये के अतिरिक्त परिव्यय सहित कुल 6,520 करोड़ रुपये के परिव्यय को भी मंजूरी दी है। Union Cabinet Meeting

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस मंजूरी में योजना के तहत एकीकृत शीत श्रृंखला एवं मूल्य संवर्धन अवसंरचना (ICCVAI) के अंतर्गत 50 बहु-उत्पाद खाद्य विकिरण इकाइयों और 100 खाद्य परीक्षण प्रयोगशालाओं (एफटीएल) की स्थापना हेतु 1,000 करोड़ रुपये शामिल हैं। Union Cabinet Meeting

Read Also: Sitare Zameen Par: हर घर और हर जेब में होगी मेरी सिनेमा श्रृंखला- आमिर खान

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक और महत्वपूर्ण फैसले में भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क में लगभग 574 किलोमीटर की वृद्धि करते हुए महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और झारखंड राज्यों के 13 जिलों को कवर करने वाली चार मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि करीब 11,169 करोड़ रुपये  की अनुमानित लागत वाली ये परियोजनाएं वर्ष 2028-29 तक पूर्ण होंगी। Union Cabinet Meeting

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इन परियोजनाओं के निर्माण के दौरान लगभग 229 लाख मानव दिवस का प्रत्यक्ष रोजगार भी सृजित होंगे। Union Cabinet Meeting

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *