Jharkhand News: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शनिवार यानी की आज 2 अगस्त की सुबह अपने आवास के बाथरूम में गिर गए, जिससे उनके सिर में चोट लग गई है। उनके बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में एयरलिफ्ट करके लाया जा रहा है। जमशेदपुर में एक वरिष्ठ नेता ने जानकारी दी। Jharkhand News:
Read Also: UP: यमुना नदी में आई बाढ़ से औरैया जिले के कई गांव जलमग्न, किसान कर रहे मुआवजे की मांग
रामदास सोरेन को पहले जमशेदपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके दिमाग में गंभीर चोट लगने की वजह से खून का थक्का जमने की बात कही। जमशेदपुर के सोनारी हवाई अड्डे पर मौजूद पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मीडिया को बताया, रामदास सोरेन को एयरलिफ्ट करके दिल्ली लाया जा रहा है। मैंने दिल्ली अपोलो के निदेशक से बात की है। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि मंत्री के अस्पताल पहुंचते ही इलाज शुरू कर दिया जाएगा। Jharkhand News:
Read Also: ‘द केरल स्टोरी’ को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर गरमाई सियासत, केरल CM और कांग्रेस सांसद ने की आलोचना
वरिष्ठ बीजेपी नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि रामदास सोरेन को अचानक बढ़े हुए दबाव के कारण ब्रेन हैमरेज हुआ है। उन्होंने कहा कि उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बताया कि रामदास सोरेन जी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। वो बाथरूम में गिर गए थे, जिससे उनके दिमाग में गंभीर चोट पहुंची और खून का थक्का जम गया।