Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित आवास को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने ये जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने सुबह शहर के पुलिस कंट्रोल रूम के आपातकालीन नंबर 112 पर फोन करके धमकी दी।जांच के दौरान पुलिस ने उस मोबाइल नंबर का पता लगाया जिससे फोन किया गया था।Nitin Gadkari
Read also- Israel Gaza War: गाजा में भूख से बिगड़े हालात, इजराइली गोलीबारी में 8 से अधिक लोगों की मौत
घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले अधिकारी ने बताया कि संबंधित मोबाइल नंबर का पंजीकरण नागपुर शहर के सक्करदरा इलाके में विमा दवाखाना के पास तुलसी बाग रोड निवासी उमेश विष्णु राउत के नाम से था।उन्होंने कहा, ‘‘मोबाइल लोकेशन और जल्द तकनीकी सहायता के आधार पर पुलिस ने विमा दवाखाना परिसर से राउत को हिरासत में ले लिया।उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया और बाद में अपराध शाखा ने औपचारिक रूप से उसे गिरफ्तार कर लिया।’’अधिकारी ने कहा कि राउत के बारे में बताया जाता है कि वे देशी शराब की दुकान पर काम करता था।पुलिस ने बताया कि राउत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।Nitin Gadkari
Read also- Delhi Premier League: ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को पांच विकेट से हराया
सिंगा ऋषिकेश रेड्डी, डीसीपी जोन 1, नागपुर शहर: तो बेसिकली मॉर्निंग लगभग नौ बजे हमारा 112 नंबर पर एक कॉल आया था। तो कॉल में ऐसा बोला गया था कि आज नितिन गडकरी जी सर के घर में हमने बम डाला है, वो बम फूटने वाला है ऐसा हमको इन्फॉर्मेशन आया। तो तुरंत हमारा बम स्क्वायड हमने एक्टिव किया है, तुरंत वहां पर जाकर सर का सिक्योरिटी को इन्फॉर्मे किया।Nitin Gadkari
पूरा घर का हमने बम स्क्वायड के थ्रू चेक किया है, लेकिन उसमें हमको कुछ मिला नहीं है। फिर हमको समझ में आया कि ये हॉक्स कॉल है। फिर तुरंत जिस नंबर से हमको कॉल आया हमने उसको ट्रेस किया, उसकी लोकेशन निकाला। फिर डिटेल, पता निकाला, फिर हमने उसको तुरंत अरेस्ट भी किया है।”Nitin Gadkari