Satyapal Malik: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व सांसद एवं पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर शोक व्यक्त किया। मलिक का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘‘ (मैं) श्री सत्यपाल मलिक जी के निधन से दुःखी हूं। इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं।’मलिक का दोपहर एक बजकर 12 मिनट पर राममनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया।वो 79 वर्ष के थे।Satyapal Malik
Read also-Uttarkashi: गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तरकाशी में आई बाढ़ के बाद CM धामी से की बात
समाजवादी विचारधारा वाले नेता मलिक बीजेपी के करीब आए थे और मोदी सरकार ने उन्हें बिहार और फिर जम्मू कश्मीर का राज्यपाल बनाया था। हालांकि, कृषि आंदोलन समेत कई मुद्दों पर उनके मुखर राजनीतिक विचारों और बीजेपी की आलोचना ने पार्टी नेतृत्व के साथ उनके संबंधों को खराब कर दिया।Satyapal Malik
Read also- BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत के लिए टीम इंडिया की सराहना की
अनुभवी नेता सत्यपाल मलिक का पांच दशक लंबा राजनीतिक करियर कई राजनीतिक दलों से गुजरा और वह इस दौरान कई उच्च-स्तरीय संवैधानिक पदों पर भी रहे जिसके बाद वह उसी सत्ता प्रतिष्ठान के मुखर आलोचक बन गए जिसकी उन्होंने सेवा की थी।उन्होंने चार राज्यों – बिहार (2017), जम्मू और कश्मीर (2018), गोवा (2019) और मेघालय (2020) के राज्यपाल के रूप में कार्य किया। लेकिन उनका सबसे प्रभावशाली कार्यकाल अगस्त 2018 में शुरू हुआ, जब उन्हें जम्मू और कश्मीर का राज्यपाल नियुक्त किया गया।Satyapal Malik
इस कार्यकाल में दो महत्वपूर्ण घटनाएं घटीं । पहला, 2019 का पुलवामा आतंकवादी हमला जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए तथा दूसरा, पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बना दिया गया तथा तत्कालीन राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों–जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया।Satyapal Malik
मलिक जम्मू-कश्मीर राज्य के अंतिम राज्यपाल थे। मलिक (79) कुछ समय से यहां एक अस्पताल में भर्ती थे और मंगलवार को उनका निधन हो गया। वर्ष 2019 में आज के ही दिन अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाया गया था। यद्यपि वो बीजेपी में एक वफादार के रूप में प्रमुखता से उभरे, लेकिन हाल के वर्षों में उनकी पहचान केंद्र सरकार की नीतियों के मुखर आलोचक के रूप में होने लगी थी, जिससे उनकी सार्वजनिक छवि एक अनुभवी प्रशासक से एक मुखर असंतुष्ट की बन गई थी।Satyapal Malik
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
