Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर पुलिस ने किश्तवाड़ जिले में आतंकी तंत्र के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी मोहम्मद अमीन भट उर्फ ‘‘जहांगीर सरूरी’’ के घर समेत 26 घरों की तलाशी ली। अधिकारियों ने ये जानकारी दी। Jammu Kashmir
अधिकारियों ने बताया कि भट के अलावा जिन घरों की तलाशी ली गई उनमें अधिकतर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से सक्रिय आतंकवादियों और सीमा पार से हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी करने वाले आतंकवादियों के घर शामिल हैं। इससे एक दिन पहले इसी तरह की छापेमारी किश्तवाड़ के पड़ोसी जिले डोडा में 15 स्थानों पर की गई थी। Jammu Kashmir
अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न पुलिस टीम ने किश्तवाड़ जिले में 26 स्थानों पर तलाशी ली। जिन स्थानों पर छापेमारी की गई उनमें भट का घर भी शामिल है। वो 1990 के दशक में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था और उसे सबसे लंबे समय तक बतौर आतंकी सक्रिय रहने वाला माना जाता है। Jammu Kashmir
Read Also: Sholay 50Years: फिल्म ‘शोले’ के 50 साल पूरे, मुंबई में प्रशंसकों ने पुरानी यादों और डायलॉग को किया याद
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नरेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सिंह गोरिया की देखरेख में कई स्थानों पर समन्वित औचक छापे मारे गए। Jammu Kashmir
उन्होंने कहा, ‘‘किश्तवाड़, चतरू, दच्छन और अथोली में आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के ठिकानों और आवासीय परिसरों पर छापेमारी के लिए एक साथ कई पुलिस टीम को तैनात किया गया था।’’ Jammu Kashmir
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘छापेमारी का उद्देश्य सीमा पार आतंकवादियों के स्थानीय समर्थन नेटवर्क को ध्वस्त करना, राष्ट्र विरोधी गतिविधियों से संबंधित कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी एकत्र करना तथा ऐसे तत्वों को समर्थन या आश्रय देने में लगे व्यक्तियों या समूहों को सख्त संदेश देना था।’’ Jammu Kashmir
Read Also: Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ किसी भी पारंपरिक मिशन से अलग था- थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी
उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, दस्तावेजों और आतंकवाद के वित्तपोषण, कट्टरपंथ और सीमा पार संचार से जुड़े अन्य भौतिक साक्ष्यों को जुटाने के लिए लक्षित परिसरों की तलाशी ली। Jammu Kashmir
किश्तवाड़ के एसएसपी ने आतंकवाद के खिलाफ पुलिस के शून्य-सहिष्णुता के रुख को दोहराते हुए कहा, ‘‘पुलिस जिले की शांति, स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है। आतंकवादियों की सहायता करने या उन्हें शरण देने में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’ Jammu Kashmir
उन्होंने कहा कि ये अभियान सतत आतंकवाद-रोधी रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य आतंकवादी बुनियादी ढांचे, ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) नेटवर्क को ध्वस्त करना और राष्ट्र-विरोधी तत्वों के लिए सामरिक सहायता मार्गों को नष्ट करना है। Jammu Kashmir
