Lok Sabha Election 2024: सूरत में बन रही ‘अबकी बार 400 पार’ वाली साड़ियां

Lok Sabha Election in Gujarat: 'This time' sarees worth Rs 400 are being made in Surat, bjp, congress, modi sarees,pm modi, modi pics printed on sarees, modi saree in surat,modi inspired sarees,yogi modi photo saree,modi saree surat-youtube-twitter-facebook-google

Lok Sabha Election in Gujarat: गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) शहर में साड़ी उद्योग से जुड़े एक कारोबारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) के नारे, ‘अब की बार 400 पार’ प्रिंटेड साड़ियां बनाई हैं। साड़ियों पर नारे के साथ-साथ बीजेपी का चुनाव चिन्ह और पीएम मोदी (Pm Modi) की तस्वीर भी है।

Read Also: भोजन को लेकर संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट ने किया चौंकाने वाला आंकड़ा जारी !

सूरत (Surat) के साड़ी व्यापारियों का कहना है कि उन्हें गुजरात (Gujarat) के अलावा देश के दूसरे हिस्सों से भी इन साड़ियों के ऑर्डर मिल रहे हैं। वैसे सूरत (Surat) की बात करें तो यहां से बीजेपी (Bjp) उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं, क्योंकि कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार नीलेश कुंभानी का पर्चा रद्द हो गया था। कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के बाद निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नाम वापस ले लिया था।

Read Also: मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे एल्विश यादव की बढ़ीं मुश्किलें, ED ने दर्ज किया मामला !

साड़ी निर्माता भास्कर मिश्रा ने कहा कि बीच में एक नारा आया था ‘अबकी बार 400 पार’ उसको ध्यान में रखते हुए मैंने दो साड़ियां बनाईं। उदित जैन नाम के एक व्यापारी हैं उनका 1400 का ऑर्डर मिला। एक में मैंने मोदी (Pm Modi) जी का फिगर लगाया 400 पार, एक में मोदी जी और सी. आर. पाटिल जी का फीगर लगाया 400 पार। सारी विक्रेता मुदित जैन ने बताया कि इस बार हर जगह प्रचार है 400 पार, तो उसी तरिके से हमने हमारी साड़ी में 400 कमल खिलाए हैं और उम्मीद करते हैं कि जो सभी गुजरात (Gujarat) का प्रभाव देख रहे हैं, हमारा 400 पार हो जाए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *