Noida News: नोएडा में एक फर्जी कार्यालय के ज़रिए और खुद को अंतरराष्ट्रीय पुलिस व कई अन्य संगठनों का सदस्य बताकर लोगों को गुमराह करने के आरोप में रविवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने ये जानकारी दी।पुलिस के अनुसार, आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।उन्होंने खुद को सरकारी अधिकारी भी बताया और कार्यालय के लोगो से स्थानीय लोगों को प्रभावित किया। Noida News:
Read also-एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जारी है खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, मुक्केबाज में जीते 9 पदक
उन्होंने हाल ही में मध्य नोएडा के सेक्टर 70 में एक कार्यालय किराए पर लिया था।मध्य नोएडा के पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इस रैकेट का भंडाफोड़ हुआ और छह लोगों को गिरफ्तार किया गया।आरोपियों की पहचान कला स्नातक विभाष चंद्र अधिकारी (27), विधि स्नातक अराग्य अधिकारी (26), पिंटू पाल (27), सम्पदल (25), बाबुल चंद्र मंडल (27), आशीष कुमार (57) के तौर पर हुई है – सभी 12वीं पास हैं।Noida News:
Read also-टेलीवीजन अभिनेत्री हिना खान ने किया सनसनीखेज खुलासा, बोली- लोग मुझे कास्ट करने से…
पुलिस ने बताया कि पहले चार आरोपी पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रहने वाले हैं, जबकि मंडल और कुमार क्रमशः 24 परगना और कोलकाता के रहने वाले हैं।पुलिस ने नौ मोबाइल फोन, 17 स्टाम्प सील, छह चेक बुक, नौ पहचान पत्र, एक पैन कार्ड, एक वोटर कार्ड, छह एटीएम कार्ड, तीन प्रकार के विजिटिंग कार्ड, मंत्रालयों द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र और एक सीपीयू जब्त किया है।आरोपियों के कब्जे से “अंतरराष्ट्रीय पुलिस एवं अपराध अन्वेषण ब्यूरो” के चार बोर्ड, 42,300 रुपये नकद और अन्य दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।मध्य नोएडा के फेज 3 थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम । Noida News: