New Zealand: महिला विश्व कप की तैयारी के लिए न्यूजीलैंड खिलाड़ी चेन्नई पहुंचीं

New Zealand:

New Zealand: महिला क्रिकेट विश्व कप शुरू होने में दो महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में न्यूजीलैंड की कई प्रमुख खिलाड़ी वैश्विक टूर्नामेंट की तैयारी तेज करने के लिए चेन्नई पहुंची हैं। भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे, जिसकी शुरुआत 30 सितंबर से होगी।New Zealand:

10 सदस्यीय टीम में शामिल सात अनुबंधित खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स अकादमी में मुख्य कोच बेन सॉयर और सहायक कोच क्रेग मैकमिलन के मार्गदर्शन में दो सप्ताह के प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगी। इन खिलाड़ियों में सीमर ऑलराउंडर जेस केर, युवा ओपनर जॉर्जिया प्लिमर, ऑलराउंडर ब्रुक हॉलिडे के साथ इज़ी शार्प, फ्लोरा डेवोनशायर और एम्मा मैक्लियोड जैसे उभरते चेहरे शामिल हैं।New Zealand:

Read also- नोएडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फर्जी विदेशी पुलिस और CBI ब्यूरो का किया पर्दाफाश

वर्तमान में व्हाइट फर्न्स महिला टी20 विश्व कप की चैंपियन हैं और इस बार वनडे विश्व कप जीतकर दुर्लभ ‘डबल’ हासिल करने का लक्ष्य रख रही हैं।कोच बेन सॉयर ने कहा, “इस समय न्यूजीलैंड में सर्दी है, वहां क्रिकेट नहीं हो रहा और हम विश्व कप से करीब दो महीने दूर हैं। ऐसे में भारत में तैयारी का समय मिलना हमारे लिए अहम है।New Zealand:

उन्होंने बताया कि टीम के साथ हाई परफॉर्मेंस स्पोर्ट न्यूजीलैंड और एक डाइटिशियन की सलाह से उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में ढलने की योजना बनाई गई है।सॉयर ने कहा, “पिछले पांच दिनों से हमने काफी मेहनत की है और शरीर को प्राकृतिक रूप से गर्मी में ढालने की कोशिश की है। अब तीन मैचों के बाद हम रिकवरी पर ध्यान देंगे।New Zealand:

Read also- आरजी कर हत्याकांड: पीड़िता की मां को इलाज के बाद मिली अस्पताल से छुट्टी

भारत में प्रशिक्षण के बाद टीम दुबई जाएगी, जहां इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच और फिर विश्व कप वार्मअप के तहत दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ बेंगलुरू में मुकाबले खेले जाएंगे।सॉयर ने कहा, “इस साल फरवरी के बाद से हमने कोई आधिकारिक मैच नहीं खेला है, ऐसे में चेन्नई में तीन वनडे, दुबई में इंग्लैंड के खिलाफ दो-तीन मुकाबले और फिर विश्व कप वार्म-अप मिलाकर सात-आठ मैच मिलना हमारे लिए बेहद फायदेमंद होगा।न्यूजीलैंड महिला टीम अपना अभियान छह अक्टूबर को इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू करेगी।New Zealand:

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *