Opposition Meeting : चुनाव आयोग ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश को पत्र लिखकर सोमवार दोपहर 12 बजे विपक्षी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल से मिलने का समय दिया है। चुनाव आयोग ने रमेश द्वारा आठ अगस्त को लिखे गए पत्र का हवाला देते हुए कहा कि आयोग अशोक रोड स्थित अपने कार्यालय में 30 सांसदों तक के प्रतिनिधिमंडल से मिलने को तैयार है.Opposition Meeting
कांग्रेस नेता द्वारा लिखे गए इस पत्र में कुछ दलों की ओर से बैठक की मांग की गई थी। विपक्षी नेताओं और सांसदों ने ‘चुनाव में धोखाधड़ी’ विवाद को लेकर सोमवार को संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक विरोध मार्च निकालने की भी घोषणा की थी.Opposition Meeting
Read also-Varanasi News: वाराणसी में गंगा नदी के स्तर में कमी, घाटों पर सफाई के काम में जुटे प्रशासनिक कर्मचारी और आम लोग
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य दलों के सदन के नेताओं के नेतृत्व में सांसद संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च करेंगे.Opposition Meeting