Assam: असम के होजाई में मंगलवार रात भीड़ के हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।ये घटना दिघोलबली इलाके में हुई।एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस बलों की तैनाती बुधवार तक जारी रही।आईजीपी (कानून-व्यवस्था) अखिलेश सिंह ने कहा, “मैं इस घटना (हमले) में शामिल लोगों से आत्मसमर्पण करने का आग्रह करता हूँ। मैं अन्य सभी लोगों से भी अपील करता हूँ कि वे घबराएँ नहीं।Assam:
Read also-महिलाओं में विटामिन बी12 की कमी… जानिए इसके लक्षण, कारण और बचाव के तरीके
इस मामले में कार्रवाई की जाएगी… मैं ग्रामीणों से मिलने आया था ताकि पता चल सके कि उन्हें कोई चोट तो नहीं लगी है। उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। पुलिस दल यहाँ तैनात रहेगा।”उन्होंने सुरक्षा का जायजा लेने के लिए गाँव का दौरा किया।पुलिस ने भरोसा दिया कि अगर घटना में कोई नागरिक घायल हुआ है तो उसका इलाज कराया जाएगा।Assam:
Read also- आंध्र प्रदेश में हुई चुनावी ‘विसंगति’ पर बिफरे जगन मोहन रेड्डी, राहुल गांधी पर…
अखिलेश सिंह, पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था): मैं इस घटना (हमले) में शामिल लोगों से आत्मसमर्पण करने का आग्रह करता हूँ। मैं अन्य सभी लोगों से भी अपील करता हूँ कि वे घबराएँ नहीं। इस मामले में कार्रवाई की जाएगी… मैं ग्रामीणों से मिलने आया था ताकि पता चल सके कि उन्हें कोई चोट तो नहीं लगी है। उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। पुलिस दल यहाँ तैनात रहेगा।Assam:”