Coolie: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली ने रिलीज के पहले दिन दुनियाभर में 151 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की, जिससे ये पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है।लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित ये फिल्म गुरुवार को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई।निर्माताओं ने शुक्रवार को एक्स हैंडल पर फिल्म के बॉक्स ऑफिस आंकड़े साझा किए।Coolie:
Read also- India: स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति पुतिन ने भारत को दी बधाई, कहा- भारत का पूरी दुनिया में सम्मान
फिल्म के पोस्टर पर लिखा था, “तमिल फिल्म के लिए अब तक का सबसे बड़ा पहले दिन का वर्ल्डवाइड ग्रॉस – 151 करोड़+ सुपरस्टार रजनीकांत, रिकॉर्ड बनाने वाले और रिकॉर्ड तोड़ने वाले।”
पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, “#Coolie ने 151 करोड़+ के साथ तमिल फिल्म के लिए अब तक का सबसे बड़ा पहले दिन का वर्ल्डवाइड ग्रॉस दर्ज किया। #Coolie दुनियाभर के सिनेमाघरों में।”फिल्म में रजनीकांत एक कुली के किरदार में हैं, जो एक बंदरगाह में अपने पूर्व साथियों का शोषण और उत्पीड़न करने वाले भ्रष्ट सिंडिकेट के खिलाफ खड़ा होता है।Coolie:
Read also- Kishtwar: बादल फटने से किश्तवाड़ में मची तबाही, बचाव अभियान के लिए NDRF पहुंचा
इस फिल्म की स्टारकास्ट में सौबिन शाहिर, उपेंद्र, श्रुति हासन, सत्यराज शामिल हैं, जबकि नागार्जुन खलनायक की भूमिका में हैं और बॉलीवुड स्टार आमिर खान विशेष उपस्थिति में नजर आते हैं।कुली रजनीकांत की बतौर लीड एक्टर 171वीं फिल्म है।सन पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का वितरण पेन स्टूडियोज कर रहा है।Coolie: