नई दिल्ली (रिपोर्ट- प्रदीप कुमार): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले सी प्लेन का उद्घाटन कर दिया है। इससे पहले पीएम मोदी ने केवड़िया में एकता क्रूज का उद्घाटन किया।पीएम ने इस क्रूज पर सफर किया।प्रधानमंत्री ने इस क्रूज से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक यात्रा की।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सी प्लेन के पहले पैसेंजर बने। इस सी प्लेन से पीएम मोदी ने केवड़िया से अहमबादबाद के साबरमती रिवर फ्रंट तक यात्रा की।
सी-प्लेन के क्या हैं फायदे ?
इस सी प्लेन सेवा के जरिए लोग अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट से केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक की यात्रा कर सकेंगे। इसके तहत साबरमती से केवड़िया महज 30 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। महज 300 मीटर लंबे किसी तालाब या जलाशय में उतरने वाला ये सी प्लेन कई मायमों में बेहद खास है। बदलते भारत का ये नया ट्रेंड है।
Also Read- देश में उड़ा पहला सी प्लेन, पीएम मोदी हुए सवार
सी प्लेन आने वाले समय में भारत में आवाजाही का अंदाज कैसे बदल देगा।इस विमान की लैडिंग तो होगी लेकिन वो जमीन पर नहीं बल्कि पानी में होगी।इतना ही नहीं टेकऑफ भी पानी से ही होगा। भारत में यह सपना अब साकार हो चुका है।
सी प्लेन की ख़ास बातें !
- सी प्लेन जमीन-पानी दोनों से उड़ान भर सकता है
- सी प्लेन को पानी और जमीन पर लैंड कराया जा सकता है
- महज 300 मीटर के रनवे से उड़ान भर सकता है सी प्लेन
- 300 मीटर की लंबाई वाले जलाशय का इस्तेमाल हवाई-पट्टी के रूप में मुमकिन है
- ये एंफीबियस कैटेगरी का प्लेन होता है.
- सी प्लेन में एक बार में 19 यात्री सफर कर सकेंगे
- ये बेहद हल्का होता है और कम ईंधन में भी उड़ान भर सकता है।
कैसा है सी प्लेन ?
- सी प्लेन असल में ट्विन ऑट्टर 300 सी-प्लेन है
- इसका वजन 3,377 किलो है
- इसमें 1,419 लीटर तक पेट्रोल भरा जा सकता है
- हर एक घंटे की उड़ान के लिए ये सिर्फ 272 लीटर पेट्रोल खर्च करता है
इससे पहले 2017 गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन पीएम मोदी सी प्लेन की यात्रा करते नजर आए थे। तब पीएम ने साबरमती नदी से मेहसाणा जिले के धरोई बांध तक सी प्लेन का सफर किया था। तब सी प्लेन की काफी चर्चाएं हुई थी, गुजरात में शुरुआत के साथ ही अब सी प्लेन यात्रा की देश मे शुरुआत हो गयी हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
