Bihar News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी के तेजस्वी यादव रविवार यानी की आज 24 अगस्त को बिहार के पूर्णिया जिले के अररिया की सड़कों पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के दौरान निकले। Bihar News
Read Also: न्यूयॉर्क में अंतरराज्यीय राजमार्ग पर बस पलटने से एक भारतीय समेत 5 लोगों की मौत
यात्रा का नेतृत्व कर रहे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने यात्रा के क्रम में बुलेट चलाई। उनके बुलेट के पीछे बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम बैठे हुए थे। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता बाइक पर सवार होकर उनके साथ चल रहे थे। यात्रा के दौरान शनिवार 23 अगस्त की शाम कटिहार जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी संविधान को नष्ट करना चाहती है और दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के अधिकारों पर हमला कर रही है। Bihar News
Read Also: ‘फिट इंडिया, संडे ऑन साइकिल’ में शामिल हुए दिल्ली और राजस्थान पुलिस के जवान, बताया सेहत के लिए समय जरूरी
बता दें कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई है। इस यात्रा में इंडिया ब्लॉक में शामिल राजद के नेता तेजस्वी यादव सहित घटक दलों के सभी नेता भी शामिल हैं। 16 दिन की यह यात्रा लगभग 20 जिलों से होकर गुजरेगी और 1,300 किलोमीटर का सफर पूरा करेगी. एक सितंबर को पटना में बड़ी रैली के साथ यात्रा का समापन होगा।