Delhi News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन मामले की जांच के तहत आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज और अन्य से जुड़े परिसरों पर मंगलवार यानी की आज 26 अगस्त को छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने ये जानकारी दी। Delhi News
Read Also: अयोध्या में राम मंदिर परिसर में तैयार किया जा रहा है मोम का संग्रहालय, इसी साल होगा उद्घाटन
सूत्रों ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 12 स्थानों पर छापेमारी कर रही है। दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (45) के खिलाफ जांच पिछली ‘एएपी’ सरकार द्वारा स्वास्थ्य अवसंरचना परियोजनाओं में कथित भ्रष्टाचार से जुड़े भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के एक मामले से जुड़ी मानी जा रही है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की है। Delhi News