Wall Collapse: दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 में शुक्रवार को एक दीवार का एक हिस्सा गिर गया, जिसमें एक चालक दबकर घायल हो गया और वहां खड़ी कई गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने बताया कि लगभग 30 से 35 फीट लंबी इस दीवार का रखरखाव टाटा टेलीकॉम और वन विभाग मिलकर करते थे। Wall Collapse
हादसे की जानकारी मिलते ही पीसीआर वैन और पुलिसकर्मियों को फौैरन मौके पर भेजा गया।
Read Alos: Indian Economy: रुपया 15 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 88.27 प्रति डॉलर पर बंद
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि मौके पर पहुँचने पर पुलिस अधिकारियों ने पाया कि चालक मनोज को मामूली चोटें आई हैं और उसे इलाज के लिए एम्स ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में पांच खड़ी गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। Wall Collapse
मौके पर मौजूद एक शख्स ने बताया, “ये सुबह साढ़े दस के आसपास दीवार गिरी है। और यहां एक लड़का गाड़ी साफ कर रहा था वो भी उस दीवार के नीचे दब चुका था। फिर ऐन मौके पर इधर से लोग आए फिर उसके निकाला बाहर। उसके बाद उसको जिप्सी आई फिर उसे ट्रॉमा सेंटर ले गई।” Wall Collapse
Read Also: Indian Cricket: भारतीय टीम की जर्सी प्रायोजन की दरों में BCCI ने की बढ़ोतरी
अधिकारियों ने मौके पर जायकर हालात का जायजा लिया और आसपास के लोगों को सलाह दी कि वे दीवार के पास गाड़ियां को खड़ा करने या खुद खड़े होने से बचें, क्योंकि ये दीवार पुरानी और असुरक्षित है। Wall Collapse
डीसीपी ने कहा, “टाटा टेलीकॉम और वन विभाग दोनों को आगे इस तरह किसी भी हादसे को रोकने के लिए तत्काल मरम्मत करने के लिए सूचित दे दी गई है। वहीं दीवार ढहने के कारणों की जाँच जारी है।” Wall Collapse
