UP: गाजीपुर में पुलिस की पिटाई से BJP कार्यकर्ता की मौत, छह पुलिसकर्मी निलंबित और छह लाइन हाजिर

#BJP

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नोनहरा थाना परिसर में मंगलवार की रात धरनारत लोगों पर पुलिस द्वारा किए गये कथित लाठीचार्ज में घायल हुए सत्तारूढ़ BJP के एक कार्यकर्ता की गुरुवार को मौत हो गई। इस मामले में थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित और छह अन्य को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

Read Also: ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को तख्तापलट के आरोप में कोर्ट ने सुनाई 27 साल जेल की सजा

पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने बताया कि नोनहरा क्षेत्र में 9 सितंबर को एक प्रकरण संज्ञान में आया था जिसमें एक ग्राम प्रधान और एक पूर्व प्रधान के बीच बिजली के खंभे लगाने को लेकर विवाद था। इसके बाद एक पक्ष के 20-25 लोग थाने में आकर बैठ गए थे। उन्हें बहुत समझाया गया। मगर वे नहीं माने। रात में बिजली जाने के कारण कुछ अफरातफरी मची और इसके कारण इनको तत्काल वहां से जाने को कहा गया तो फिर इसके बाद वे लोग वहां से चले गए थे। कोई लाठीचार्ज नहीं हुआ था।

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि गुरुवार को सूचना मिली कि थाने में भीड़ के साथ पहुंचे सियाराम उपाध्याय (35) नामक एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। मामले की मजिस्ट्रियल जांच के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है। पीड़ित पक्ष के आवेदन पर शव का चिकित्सकों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम में मिले तथ्यों के आधार पर आगे भी विधिक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और छह अन्य पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है ताकि किसी प्रकार से कोई जांच को प्रभावित न कर पाए। जांच बिल्कुल निष्पक्ष होगी और दोषी को चिन्हित कर उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। रुकूंदीपुर निवासी BJP कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय की गुरुवार को तड़के घर पर ही मौत हो गई। घर पर ही उसका उपचार किया जा रहा था।

सियाराम की मौत की सूचना मिलते ही उनके गांव में बड़ी संख्या में BJP कार्यकर्ता और ग्रामीण एकत्र हो गए। इसे देखते हुए गांव में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए। सियाराम के पिता गिरिजा उपाध्याय ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें न्याय चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि गत 9 सितंबर को थाने में इकट्ठा हुए लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था जिसमें उनका बेटा घायल हो गया था और आज उसकी मौत हो गई।

Read Also: Lucknow Bus Accident : लखनऊ में बस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत, 10 से अधिक घायल

गिरिजा उपाध्याय के अनुसार उनका बेटा पिछले 16 वर्षों से BJP से जुड़ा था। लाठीचार्ज में घायल राजेश राय बागी ने आरोप लगाया कि वह और उनके साथी जनसमस्याओं को लेकर धरने पर बैठे थे लेकिन रात करीब डेढ़ बजे लाइट बंद कर पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिससे कई लोग घायल हुए हैं। वहीं BJP के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश राय ने संवाददाताओं को बताया कि सियाराम उपाध्याय BJP के समर्पित कार्यकर्ता थे और उनकी मौत से पार्टी स्तब्ध है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *